गोरखपुर में प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी
गोरखपुर. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में शुक्रवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में भीड़ उग्र हो गई. प्रदर्शन के दौरान मदीना मस्जिद तिराहे पर भीड़ की पुलिस से झड़प हो गई. नखास और रेती चौके के बीच भीड़ ने पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं रेती-नखास रोड पर आवागमन बंद कर दिया गया. अधिकांश क्षेत्रों में दुकानें बंद करा दी गई हैं.
जानकारी के अनुसार, जुमे की नमाज के बाद शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मदीना मस्जिद के पास उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया है. वहीं पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है. हालात को काबू करने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जुटे हैं. बताया जा रहा है कि पथराव में दो पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. शहर के कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CAB protest, For dgp up, Gorakhpur city news, UP news, Up news in hindi, UP police, Yogi adityanath, गोरखपुर