होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gorakhpur News : गोरखपुर में हड्डी रोग पर मंथन करेंगे देश-विदेश के 500 विशेषज्ञ, ये है कार्यक्रम

Gorakhpur News : गोरखपुर में हड्डी रोग पर मंथन करेंगे देश-विदेश के 500 विशेषज्ञ, ये है कार्यक्रम

गोरखपुर में तीन दिवसीय यूपी आर्थोकान का शुभारंभ हो चुका है. उन्होंने बताया कि हड्डी रोगों से जुड़े देश के 500 विशेषज्ञ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अभिषेक सिंह

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में तीन दिवसीय यूपी आर्थोकान का शुभारंभ हुआ. देश-विदेश के 500 से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञ 3 दिन तक चलने वाले इस सेमिनार में मंथन करेंगे. हड्डी रोग विशेषज्ञों का राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन साल में एक बार आयोजित होता है. इस बार गोरखपुर को इसकी मेजबानी मिली है. 3 दिन तक देश विदेश और प्रदेश के हड्डी रोग विशेषज्ञ हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारियों पर मंथन करेंगे.

उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएश यून के एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉक्टर इमरान अख्तर ने बताया कि तीन दिवसीय यूपी आर्थोकान का शुभारंभ हो चुका है. उन्होंने बताया कि हड्डी रोगों से जुड़े देश के 500 विशेषज्ञ इस कांफ्रेंस में भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि 3 दिन तक हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारियों और उसके इलाज के बारे में चर्चा होगी.देश और विदेश में आई नई तकनीक के बारे में चर्चा और जानकारी साझा की जाएगी.

आपके शहर से (गोरखपुर)

गोरखपुर
गोरखपुर

अलग-अलग जगह से आए हैं डॉक्टर

इस कॉन्फ्रेंस में यूनाइटेड किंगडम से डॉक्टर गोविंद शेट्टी, दिल्ली से डॉक्टर जे महेश्वरी और डॉक्टर संदीप कुमार आए हैं. मुंबई से डॉक्टर एसएस मोहंती और डॉक्टर राम चंद्र के साथ अहमदाबाद से डॉक्टर नवीन ठक्कर, आगरा से डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव, पंजाब से डॉ हरिओम अग्रवाल और डॉक्टर आरती दीवान पधारे हैं. कोलकाता से डॉक्टर राजीव रमन, मुंबई से डॉक्टर हेमंत पाटकर हैंड सर्जरी विशेषज्ञ रांची से डॉक्टर सुधीर शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा शहर के सभी हड्डी रोग विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.इसके पहले साल 2017 में गोरखपुर को इसकी मेजबानी मिली थी. अंतिम दिन गोल्ड मेडल सेशन में 4 तरह के अवार्ड दिए जाएंगे. इसमें डॉक्टर भास्कर मल्ल, डॉक्टर यूएस मिश्रा, डॉक्टर एके गुप्ता और डॉ. वैष्णव शामिल है.

Tags: Gorakhpur news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें