होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Indian Railway: गोरखपुर से जम्मू जाने वाली ट्रेन बहुत जल्द कश्मीर तक दौड़ेगी, जानिए रेलवे की प्लानिंग

Indian Railway: गोरखपुर से जम्मू जाने वाली ट्रेन बहुत जल्द कश्मीर तक दौड़ेगी, जानिए रेलवे की प्लानिंग

X
Gorakhpur

Gorakhpur News: इस पुल के जरिये जम्मू से कश्मीर तक रेल सेवा शुरू होने के बाद गोरखपुर से भी कश्मीर तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

Gorakhpur News: ब्रिज को देखने पर्यटक भी पहुचेंगे इसको देखते हुए टूरिज्म डेवलमेंट विकसित किया जा रहा है और अन्य सुविधाए ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक सिंह

गोरखपुर. भारतीय रेलवे लगातार रेल नेटवर्क को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. कश्मीर तक पहुंचने की सबसे बड़ी समस्या का हल जल्द ही कर दिया जाएगा. चिनाब नदी पर रेलवे ब्रिज बनने के बाद अब गोरखपुर और कश्मीर रेल सेवा से जुड़ जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एनई रेलवे के साथ ही देश के सभी जोनल रेलवे के अधिकारियों से जुड़े रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कश्मीर घाटी में चिनाब नदी पर बने रेलवे ब्रिज की विशेषता बताई और कहा कि जम्मू तक जा रही ट्रेन अब कश्मीर भी जाएगी. हालांकि इसमें अभी समय लग सकता है.

रेल मंत्री ने सभी क्षेत्रीय रेलवे के मीडिया कर्मियों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए. एनई रेलवे मुख्यालय से सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह और वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी सीपी चौहान भी शामिल रहे. इस पुल के जरिये जम्मू से कश्मीर तक रेल सेवा शुरू होने के बाद गोरखपुर से भी कश्मीर तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. वर्तमान में गोरखपुर से जम्मू तक दो ट्रेनें है. एक गोरखपुर से जम्मू और दूसरी कामख्या से कटरा वाया गोरखपुर. दोनों ट्रेन से यात्रियों को 22 से 23 घंटे का समय लगता है. कश्मीर जाने के लिए सड़क व हवाई मार्ग ही रास्ता है. जिससे जानें में करीब 10 घंटे लग जाते हैं. कश्मीर तक रेल सेवा शुरू होने के बाद गोरखपुर से वहां पहुंचने में 27 घंटे ही लगेंगे.

आपके शहर से (गोरखपुर)

गोरखपुर
गोरखपुर

चिनाव ब्रिज का काम हुआ पूरा
रेलवे कश्मीर के लिए कोई ट्रेन नहीं शुरू करने जा रहा है. जम्मू- काश्मीर के बीच में रेल लिंक को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी चिनाव ब्रिज का काम पूरा हो गया है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज होंगा. जिसकी ऊंचाई 3.59 मीटर की है और 1315 मीटर लंबा यह ब्रिज है उम्मीद है इस ब्रिज के चलते जल्द ही जम्मू काश्मीर का रेल लिंक जुड़ जायेगा. इसके साथ ही कश्मीर बड़े बड़े महानगरों से रेल कनेक्टविटी के साथ जुड़ जायेगा और जम्मू से कश्मीर भी लोग जायेंगे और कश्मीर से वहां के स्थानीय उत्पाद भी अन्य महानगरों में आयात निर्यात होने लगेगा.और कश्मीर को लोग और अच्छी तरह जानने और समझने लगेंगे.

ब्रिज को देखने पर्यटक भी पहुचेंगे इसको देखते हुए टूरिज्म डेवलमेंट विकसित किया जा रहा है और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे लोगो को सहूलियत हो और लोग ब्रिज को आसानी से देख सके और कैमरे में कैद कर सके. इस क्षेत्र में रेलवे ट्रैक भी आधुनिक तरीके से बनाई गई है. ट्रैक को मैनेटेंस की कम आवश्यकता पड़े निश्चित रूप से जब अगले वर्ष से ट्रैक चालू हो जाएगा तो कश्मीर रेल मार्ग से जुड़ जायेगा.

रेलवे नई तकनीक को विकसित करते हुए आम जन के सुविधाओं को ध्यान में रखते हमारे इंजीनियर निरंतर नई तकनीक के अनुसार कार्य पर लगे हुए है.

Tags: Gorakhpur city news, Gorakhpur news, Indian railway, Irctc, Kashmir news, Train news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें