गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहली बार विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) लड़ने जा रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने गोरखपुर (Gorakhpur) शहर से नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान फाइल किए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सीएम योगी की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. एमएलसी चुने जाने के समय योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 95.98 लाख रुपए थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आय के स्त्रोत में जनप्रतिनिधि (पूर्व सांसद और विधायक) के रूप में प्राप्त वेतन एवं भत्ते की जानकारी दी है.
शपथ पत्र के मुताबिक, सीएम योगी के दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर की 6 जगहों पर अलग-अलग बैंकों में 11 अकाउंट्स हैं. इन अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये से ज्यादा जमा है. उनके पास जमीन या घर नहीं है.
लेकिन उनके पास नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए 37.57 लाख रुपये हैं. योगी के पास 49 हजार रुपये के सोने के कुंडल हैं. इनका वजन 20 ग्राम है. साथ ही सोने की चेन में रुद्राक्ष माला पहनते हैं, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है. इस चेन का वजन 10 ग्राम है.
UP: उन्नाव में पुलिस की वैन पर पलटा ट्रक, 3 पुलिसकर्मियों की दबने से दर्दनाक मौत
सीएम योगी के पास 12 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन भी है. पिछली बार योगी ने अपने पास दो कार होने की बात बताई थी, लेकिन इस बार उनके पास एक भी कार नहीं है. योगी अपने पास हथियार भी रखते हैं. उनके पास 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल है. एफिडेविट के मुताबिक उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. न ही उनपर कोई मुकदमा है. बता दें कि 49 वर्ष के मुख्यमंत्री योगी, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ीगढ़वाल से विज्ञान(बीएससी) से स्नातक तक हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, BJP UP, CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Gorakhpur news, Lucknow news, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP Chunav 2022, UP news