UP Panchayat Elections: गोरखपुर में पूरा हुआ परिसीमन, इस बार इतने गांवों में होंगे प्रधानी के चुनाव

विकास भवन में प्रकाशित हुई परिसीमन की फाइनल रिपोर्ट
UP Panchayat Election 2021: अंतिम परिसीमन में इस बार जिले के 1294 गांवों में पंचायत चुनाव होंगे. जबकि 2015 में 1354 पंचायतों में चुनाव हुए थे. इस बार 60 ग्राम पंचायते कम हो गयी हॆ.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: January 20, 2021, 6:52 AM IST
गोरखपुर. पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. गोरखपुर (Gorakhpur) में पंचायतों के परिसीमन का काम पूरा कर लिया गया है. विकास भवन परिसर में परिसीमन का अंतिम प्रकाशन लगा दिया गया है और अब शासन के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही आरक्षण पर शासनादेश आयेगा वैसे ही ग्राम पंचायतों में आरक्षण तय कर दिये जायेंगे. 1995 से लेकर 2015 तक के आरक्षण की पूरी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट कर दी गयी है. ताकि कहीं कोई गड़बड़ी होने की अशंका न रह जाए.
अंतिम परिसीमन में इस बार जिले के 1294 गांवों में पंचायत चुनाव होंगे. जबकि 2015 में 1354 पंचायतों में चुनाव हुए थे. इस बार 60 ग्राम पंचायते कम हो गयी हॆ. दरअसल इस बार कई गांव नगर निकायों में शामिल हो गये हैं, इस कारण जिले की पंचायतों में करीब 2.50 लाख की आबादी कम हो गयी है. जिससे क्षेत्र पंचायत के 118 और जिला पंचायत के 5 वार्ड कम हो गए हैं.
पंचायतों की स्थिती
पंचायत 2015 2021ग्रामपंचायत 1354 1294
ग्रामपंचायत वार्ड 17188 16378
क्षेत्र पंचायत वार्ड 1818 1700
जिला पंचायत वार्ड 73 68
इस तरह से 2015 से इस बार 2021 में ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत वार्ड, क्षेत्र पंचायत वार्ड और जिला पंचायत वार्ड की संख्या घट गयी है. नगर निगम सीमा के विस्तार के साथ साथ 4 नगर पंचायतों की सीमा में विस्तार होने के कारण इस बार 2.50 लाख की आबादी पंचायत से कम हो गयी. जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन का कहना है कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार पंचायतों में आरक्षण तय किये जायेंगे.
अंतिम परिसीमन में इस बार जिले के 1294 गांवों में पंचायत चुनाव होंगे. जबकि 2015 में 1354 पंचायतों में चुनाव हुए थे. इस बार 60 ग्राम पंचायते कम हो गयी हॆ. दरअसल इस बार कई गांव नगर निकायों में शामिल हो गये हैं, इस कारण जिले की पंचायतों में करीब 2.50 लाख की आबादी कम हो गयी है. जिससे क्षेत्र पंचायत के 118 और जिला पंचायत के 5 वार्ड कम हो गए हैं.
पंचायतों की स्थिती
पंचायत 2015 2021ग्रामपंचायत 1354 1294
ग्रामपंचायत वार्ड 17188 16378
क्षेत्र पंचायत वार्ड 1818 1700
जिला पंचायत वार्ड 73 68
इस तरह से 2015 से इस बार 2021 में ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत वार्ड, क्षेत्र पंचायत वार्ड और जिला पंचायत वार्ड की संख्या घट गयी है. नगर निगम सीमा के विस्तार के साथ साथ 4 नगर पंचायतों की सीमा में विस्तार होने के कारण इस बार 2.50 लाख की आबादी पंचायत से कम हो गयी. जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन का कहना है कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार पंचायतों में आरक्षण तय किये जायेंगे.