होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बंटी-बबली से कम नहीं ये मां-बेटे की जोड़ी, नौकरी-पेट्रोल पंप का झांसा देकर ठगे करोड़ों रुपए

बंटी-बबली से कम नहीं ये मां-बेटे की जोड़ी, नौकरी-पेट्रोल पंप का झांसा देकर ठगे करोड़ों रुपए

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार शातिर मां-बेटे की जोड़ी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार शातिर मां-बेटे की जोड़ी

UP Crime News: गोरखपुर पुलिस ने करोड़ों की ठगी के आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. मां-बेटे की ये जोड़ी पेट्रोल पंप ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गोरखपुर पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश थी
लोगों से ठगी का काम मां-बेटे की जोड़ी ही करती थी
इस गैंग द्वारा पीड़ितों को खुद के पैसे मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

गोरखपुर. गोरखपुर पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो रिश्ते में सगे मां-बेटे हैं. इन दोनों पर आरोप है कि डिजिटल राशन कार्ड की फ्रेंचाइजी, पेट्रोल पम्प और नौकरी दिलाने का सब्जबाग दिखाकर मां-बेटे ने अपने ही रिश्तेदारों से करोड़ों की ठगी की है. पुलिस के मुताबिक ठगी के आरोपी मां-बेटे की जोड़ी ने करीब एक करोड़ उनचालीस लाख की ठगी की है. जिले की शाहपुर थाने की पुलिस ने आरोपी मोहित कुमार गुप्ता और सुभद्रा नन्द गुप्ता गिरफ्तार किया है, साथ ही ठगी के मामले में आरोपी मां-बेटे पर तीन केस दर्ज किया है‌.

केस दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि शाहपुर थानेदार मधुप नाथ मिश्र को ठगी के शिकार बिजनौर जिले के पीड़ित लोगों द्वारा तहरीर मिली थी. इसमें बताया गया था कि आरोपी मोहित गुप्ता की शादी बिजनौर जिले में हुई थी. ऐसे में अपनी पत्नी के सम्बन्धियों को झांसे में लेकर पेट्रोल पम्प, डिजिटल राशन कार्ड व नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. इसके एवज में आरोपी मां-बेटे ने पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 64 लाख, दूसरे वादी को डिजिटल राशन कार्ड एजेन्सी दिलाने के नाम पर लगभग 66 लाख और तीसरे वादी को नौकरी दिलाने के नाम पर 8.53 लाख लिया गया था.

इन पैसों की कुल कीमत करीब एक करोड़ उनचालीस लाख हुए. हैरानी की बात यह है कि करोड़ रुपए लेकर भी किसी का कोई काम मां-बेटे द्वारा नहीं करा पाया गया, जबकि पीड़ितों द्वारा खुद के पैसे मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इससे तंग आकर इन तीनों प्रकरण में पीड़ित व्यक्तियों द्वारा थाना शाहपुर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया है कि मामला काफी संगीन है. शाहपुर थाना क्षेत्र के नंदानगर इलाके के रहने वाले मां-बेटे द्वारा करोड़ों की ठगी की गई है.

आपके शहर से (गोरखपुर)

गोरखपुर
गोरखपुर

इस मामले में शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है, साथ ही आरोपियों के मददगारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा ‌‌‌‌और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आरोपी मां बेटे पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई करने की बात एसपी सिटी ने कही है.

Tags: Gorakhpur news, Up crime news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें