पीएम मोदी और अमित शाह के साथ कैसे संबंध हैं, इस पर योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है. (फाइल फोटो, क्रेडिट- पीटीआई)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नामांकन भरने के बाद न्यूज18 को अपना पहला सबसे बड़ा राजनीतिक इंटरव्यू (CM Yogi Exclusive Interview) दिया है. न्यूज18 के साथ खास बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ अपने संबंधों पर बेबाक राय रखी. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ किसी तरह के मतभेदों की खबरों से इनकार किया और कहा कि वे दोनों अभिभावक के तौर पर हैं और अभिभावक से मतभेद का सवार ही नहीं होता.
दरअसल, जब इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और खेमेबाजी हर जगह होती है, ऐसे में मोदी जी के साथ उनकी कैसी केमिस्ट्री है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी देश के नेता हैं. पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं. एक अभिभावक के रूप में उसका साथ हमेशा है. और अभिभावक से मतभेद का सवाल ही नहीं. हम जो भी कर रहे हैं वो सब प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन से संभव हुआ है.
वहीं, अमित शाह के साथ उनकी केमिस्ट्री पर योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया कि मैं हमेशा बोलता हूं कि अमित शाह जी यशस्वी गृह मंत्री हैं. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के रूप में जो काम किया सब जानते हैं. स्वाभाविक रूप से उन्होंने जो चीजें की हैं. हमने उनकी कार्य पद्धति को करीब से देखा है. लोक कल्याण संकल्प पत्र को अमित शाह जी ने ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ड्राफ्ट करवाया. जब कोई काम नेता करेगा तो उनके बारे में बोलना चाहिए. वो सम्मान के हकदार हैं. हम उनको सम्मान देते हैं. पहले भी गड़बड़ नहीं था और आज भी गड़बड़ नहीं है.
भाजपा से अलग होकर पाला बदलने वाले विधायकों और मंत्रियों से जुड़े सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देखिए उनके भी कई लोग हमारे साथ आए. मुलायम सिंह जी के समधी हमारे साथ आए हैं. जो भाजपा में आए हैं. वे इस आश्वासन के साथ नहीं आए हैं कि उनको टिकट मिलेगा. वे कार्यकर्ता के तौर पर आए हैं. पार्टी में काम करेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान है और सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. 10 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आएंगे.
.
Tags: Assembly elections, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh News