होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मॉर्निंग वॉक पर निकली 20 साल की छात्रा का अपहरण, लोगों ने NH-91 किया जाम

मॉर्निंग वॉक पर निकली 20 साल की छात्रा का अपहरण, लोगों ने NH-91 किया जाम

मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा का कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण.

मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा का कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण.

UP Crime News: यूपी के गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में अपहरण (Kidnapping) का एक सनसनीखेज मामला सामने आने से हड़कंप म ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Crime News) में बदमाश बेखौफ हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकली छात्रा का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले तो छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर उसको कार में डालकर ले गए. यही नहीं, जब तक लड़की के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए भाई-बहनों ने शोर मचाया, तब तक बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो चुके थे. लड़की अपने तीन भाई-बहनों के साथ वॉक पर निकली थी.

इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने नेशनल हाइवे 91 (National Highway) जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को किसी भी तरीके से समझा कर रास्ता खुलवा दिया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

यहां का है मामला
यह मामला गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव का है. जहां एक 20 साल की स्‍वाति के अपहरण का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों के मुताबिक, उनके बच्चे सुबह 5 बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस बीच उनके बच्चे रेल विहार अच्छेजा के पास सुबह लगभग 6 बजे पहुंचे तो अच्छेजा गांव की तरफ से एक सफेद रंग की वैन ने बच्चों को रोका और छेड़छाड़ करने लगे. परिजनों के मुताबिक, बच्चों ने जब शोर मचाया तो वैन सवार बदमाशों ने पहले उनकी छोटी बेटी को किडनैप करने की कोशिश की, लेकिन छोटी बेटी बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग खड़ी हुई. इस बीच 20 साल की बड़ी बेटी को वैन सवार बदमाशों ने गाड़ी में खींच लिया. वहीं, अपहरण की सूचना मिलने पर परिजनों ने नेशनल हाइवे 91 को जाम कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को जैसे तैसे शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने मामले में जाच शुरू कर दी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात, Delhi-NCR पर भी जमकर मेहरबानी

पुलिस ने उठाया ये कदम
पुलिस ने इस मामले की जांच करने के लिए 5 टीम का गठन किया है. आला अधिकारियों ने खुद क्राइम स्पॉट का जायजा लिया. साथ ही गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आसपास के जिलों को भी इस मामले की जानकारी दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक, सुबह 4.30 बजे कंट्रोल रूम को इस मामले की जानकारी दी गयी थी. जबकि पीड़ित परिजनों के मुताबिक, अपहरण सुबह 6 बजे के आसपास हुआ है. पुलिस का दावा है कि जल्द सभी आरोपी उनके गिरफ्त में होंगे और 20 साल की बच्ची को बरामद भी कर लिया जाएगा.

Tags: Greater noida news, Kidnapping Case, Noida crime, Noida news, Noida Police, Up crime news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें