अतुल प्रधान ने मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है. (फाइल फोटो)
ग्रेटर नोएडा. अमेरिका के बॉबसन कॉलेज (Bobson College of America) की स्टूडेंट सुदीक्षा भाटी (Sudiksha Bhati) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के चलते सुदीक्षा इंडिया वापस आ गई थीं. सोमवार की सुबह वो अपने मामा से मिलने चाचा सतेंद्र भाटी के साथ स्कूटी से सिकंदराबाद जा रही थीं. नेशनल हाईवे पर औरंगाबाद गांव के पास उनकी स्कूटी को तेज रफ़्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई है जबकि उनके चाचा सतेंद्र भाटी को गंभीर चोटें आई हैं.
शुरू से ही पढ़ाई में बेहद होशियार थीं सुदीक्षा
बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुदीक्षा भाटी ने अपनी मेहनत के बलबूते अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से भारी-भरकम स्कॉलरशिप (लगभग 4 करोड़) हासिल की थी. सुदीक्षा ने 5वीं तक की पढ़ाई डेरी स्टनर गांव के प्राइमरी स्कूल से की थी. पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल सुदीक्षा का चयन साल 2011 में विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी स्कूल में कक्षा 6 के लिए हुआ. डेरी स्कनर गांव के रहने वाले चाय विक्रेता जितेंद्र भाटी की बेटी सुदीक्षा भाटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से आगे की पढ़ाई की. 2018 की सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में सुदीक्षा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए. फिर सुदीक्षा को अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली.
ये भी पढ़ें- कैसे बना मुख्तार अंसारी गैंग का मुख्य शूटर राकेश पांडेय उर्फ हनुमान, जानें अपराध की दुनिया की Inside Story
उन्होंने अगस्त 2018 में बॉबसन कॉलेज ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप (Bobson College of Entrepreneurship) में दाखिला लिया था. फिलहाल सुदीक्षा बॉबसन कॉलेज से Entrepreneurship में ग्रेजुएशन कर रही थीं. बॉबसन कॉलेज से स्कॉलरशिप मिलने पर सुदीक्षा ने कहा था कि उनका सपना सच हो गया. सुदीक्षा की असमय मौत ने उनके पूरे परिवार को झगझोर के रख दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Death, Road accident, Students
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान को मिला स्विंग गेंदबाज, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन, कोहली का है जानी दुश्मन
Success Story: IIT में एडमिशन, 18 की उम्र में बने सरकारी अफसर, पास कीं इतनी कठिन परीक्षाएं