होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Covid-19 Noida: सावधान! फिर मिलने लगे कोरोना के मरीज, 4 में से 1 संक्रमित विदेश से लौटा

Covid-19 Noida: सावधान! फिर मिलने लगे कोरोना के मरीज, 4 में से 1 संक्रमित विदेश से लौटा

फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज़ (सांकेतिक तस्वीर-AP)

फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज़ (सांकेतिक तस्वीर-AP)

Covid-19: जिला COVID 19 सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर मनोज कुशवाहा ने बताया कि जिले में कुल चार मरीज अभी एक्टिव हैं. सभी का ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: आदित्य कुमार
    नोएडा. शहर में कोरोना मरीज मिलने बंद हो गए थे लेकिन एक हफ्ते में फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने Covid-19 संबंधित तैयारी भी शुरू कर दी है. मंगलवार को नोएडा में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई, जिसमें जिले के प्रमुख पीएचसी सेंटर और अस्पताल में तैयारियों को परखा गया.

    जिला गौतम बुद्ध नगर में बुधवार खबर लिखे जाने तक चार कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है. एक हफ्ते पहले तक जिला गौतम बुद्ध नगर में मरीज मिलने बंद हो गए थे. अभी लगभग प्रत्येक दिन एक मरीज की पुष्टि हो रही है. ऐसे में जरूरी है कि बचाव और इलाज पर ध्यान केंद्रित किया जाए. जिला COVID 19 सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर मनोज कुशवाहा ने बताया कि जिले में कुल चार मरीज अभी एक्टिव हैं. सभी का इलाज अभी होम आइसोलेशन में चल रहा है. किसी भी मरीज को कोई गंभीर समस्या नहीं है. मनोज कुशवाहा बताते हैं कि सभी मरीजों के नमूने लिए गए हैं और उसके जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं ताकि कोरोना के वेरिएंट का पता लगाया जा सके.

    विदेश से लौटा था, अभी है आइसोलेशन में
    सोमवार से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ मिल रहे हैं. जिला गौतम बुद्ध नगर COVID 19 सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर मनोज कुशवाहा ने बताया कि चार में से एक व्यक्ति का सिर्फ विदेश दौरे का रिकॉर्ड मिला है. बाकी सभी लोग यहीं भारत में ही रह रहे थे. एक मरीज नवंबर माह में अमेरिका गया था, जब वहां से आया तो उसकी जांच की गई थी. कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल
    सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर मनोज कुशवाहा बताते हैं कि अगर कोरोना संबंधित कोई दिक्कत या जानकारी किसी को लेनी हो, तो वो 18004192211 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर 24×7 चालू रहता है.

    Tags: Coronavirus, Noida news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें