होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /ग्रेटर नोएडा में नाबालिग भाई-बहन के साथ डिजिटल रेप, आरोपी अरेस्ट, क्या होता है Digital Rape?

ग्रेटर नोएडा में नाबालिग भाई-बहन के साथ डिजिटल रेप, आरोपी अरेस्ट, क्या होता है Digital Rape?

ग्रेटर नोएडा में दो मासूम से डिजिटल रेप का मामला सामने आया है.

ग्रेटर नोएडा में दो मासूम से डिजिटल रेप का मामला सामने आया है.

UP News: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली कस्बा में एक 52 साल के व्यक्ति ने इस घटना में दो नाबालिग बच्चों के ...अधिक पढ़ें

  • News18.com
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

ग्रेटर नोएडा में अधेड़ ने दो नाबालिग से किया डिजिटल रेप.
अकेले होने का फायदा उठा 52 साल के शख्स ने किया रेप.
घर पर नहीं थे मां-बाप, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से डिजिटल रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने नाबालिग भाई-बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया है. खेरली गांव के इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी राशिद को गिरफ्तार भी कर लिया है. कहा जा रहा है कि दनकौर थाना क्षेत्र की इस घटना को आरोपी ने शराब के नशे में अंजाम दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली कस्बा में एक 52 साल के व्यक्ति ने इस घटना में दो नाबालिग बच्चों के साथ डिजिटल रेप किया है. थाना दनकौर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा स्थित खेरली कस्बा में एक परिवार रहता है. परिवार में पति-पत्नी सहित पांच नाबालिग बच्चे भी हैं. पति और पत्नी मेहनत मजदूरी करते हैं. शुक्रवार को रोजाना की तरह पति-पत्नी मेहनत मजदूरी करने गए थे. उस समय उनके बच्चे घर पर ही थे और खेलकूद रहे थे. उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले राशिद ने दोनों बच्चों को खेलने के बहाने अपने पास बुलाकर मौका पाकर आरोपी ने बच्चों के साथ डिजिटल रेप की घटना को अंजाम दिया.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

बताया जा रहा है कि इन दोनों बच्चों की उम्र करीब 6 से 7 वर्ष है. मजदूरी कर घर आए माता-पिता को नाबालिग बच्चों ने सारी बात बता दी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या होता है डिजिटल रेप?
हम में से अक्सर लोग ‘डिजिटल रेप’ को इंटरनेट से जुड़ा अपराध मानते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है और यह पूरी तरह से फिजिकल होता है. दरअसल, ‘डिजिटल रेप’ दो शब्दों को जोड़कर बना है, जो ‘डिजिट’ और ‘रेप’ है. अंग्रेजी के ‘डिजिट’ का अर्थ हिंदी में अंक होता है. दूसरी ओर अंग्रेजी के शब्दकोश में अंगुली, अंगूठा, पैर की अंगुली, इन शरीर के अंगों को भी डिजिट कहा जाता है.

अगर कोई शख्स बिना सहमति के किसी के प्राइवेट पार्ट्स को अपनी अंगुलियों या अंगूठे से छेड़ता है तो ये ‘डिजिटल रेप’ कहलाता है. इसका अर्थ यह कि शख्स अपने डिजिट का इस्तेमाल करके यौन उत्पीड़न करे तो ये डिजिटल रेप कहा जाता है. विदेशों की तरह भारत में इसके लिए कानून बना है.

Tags: Greater noida news, Minor girl rape, Noida news, Rape Accused

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें