पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया. (सांकेतिक तस्वीर)
नोएडा. केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Kisan Bill) के समर्थन में गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के पास पहुंचे. किसान नए कृषि कानूनों के समर्थन में दिल्ली () जाकर कृषि मंत्री को धन्यवाद देना चाहते थे.
मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों को समझाकर 30 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को कृषि मंत्री से मिलने के लिए दिल्ली भेजा. महामाया फ्लाईओवर पर किसानों के एकत्र होने की वजह से काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया.
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि नए कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान जनपद आगरा, मथुरा, अलीगढ़ ,बुलंदशहर ,गौतम बुद्ध नगर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास एकत्र हुए. उन्होंने बताया कि ये लोग डीएनडी के रास्ते दिल्ली में कृषि मंत्री के आवास पर जाकर नए कृषि कानून पारित करने के लिए कृषि मंत्री को धन्यवाद देना चाहते थे.
सिंह ने बताया कि इन लोगों को महामाया फ्लाईओवर के पास रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि बातचीत के बाद किसानों के 30 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलने के लिए दिल्ली भेजा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kisan Andolan, Kisan Bill