ग्रेटर नोएडा में एक लड़की के बुलेट चलाने पर दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी. (सांकेतिक तस्वीर)
ग्रेटर नोएडा. दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater NOIDA) में एक छात्रा के बुलेट (Bullet) चलाने पर दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. यही नहीं दबंगों ने बेटी को बुलेट गिफ्ट करने वाले पिता को भी मारने की धमकी दी है. छात्रा के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की है जिसके बाद जारचा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल जारचा थाना क्षेत्र के खटाना गांव में एक पिता ने अपनी बेटी के शौक को पूरा करने के लिए उसे बुलेट गिफ्ट की थी. लेकिन दकियानूसी विचारधारा वाले गांव के दबंगों को ये नागवार गुजरा. उन्होंने लड़की के पिता को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही छात्रा को भी बुलेट चलाते दिख जाने पर मार डालने की धमकी दी.
पंचायत में सुलह का दावा
उधर शिकायत के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. मामले में पंचायत बुलाई गई, जिसके बाद पंचों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौते का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पीड़ित पक्ष अपनी शिकायत वापस लेगा. पूर्व प्रधान सतीश कहते हैं कि दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसे बातचीत के बाद शांत कर लिया गया है. पीड़ित पक्ष इस संबंध में अपनी पुलिस को दी गई शिकायत वापस लेने पर राजी है. लेकिन बड़ी बात ये कि लड़की बाइक चला रही थी, इस बात को लेकर दो लड़कों ने लड़की के घर पर जाकर लड़की के पिता की जान से मारने की धमकी दी. जिसमें पंचायत ने हस्तक्षेप करते हुए मामले में समझौता करवा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater noida news, UP police, Uttarpradesh news
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल