अतीक अहमद के जिंदा चार कुत्ते, एक की मौत बीते दिनों हो चुकी है
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या (Umesh pal) के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच उसके कुत्तों की मौत भी हो रही है. उन बेजुबानों को एडॉप्ट करने के लिए नोएडा के डॉग लवर्स आगे आए हैं. क्रिमिनल और पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथियों को पुलिस खोजबीन कर रही. उसके बाद से अतीक से साथी और उसके परिवार के सदस्य फरार चल रहे हैं. ऐसे में अतीक अहमद द्वारा पाले गए पांच विदेशी नस्ल के कुत्ते भूखे मर रहे हैं. एक कुत्ता ब्रूनो की बीते दिनों मौत हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
ग्रेटर नोएडा की रहने वाली कावेरी राणा भारद्वाज डॉग लवर हैं. वो बताती हैं कि हमने सोशल मीडिया और न्यूज चैनल में खबरें देखी है. जिसमें इन पांच कुत्ते के बारे में जानकारी दी जा रही है. जिसमें एक कुत्ते की मौत भूख और प्यास से हो गई है. अतीक और इसके अपराधी साथियों पर पुलिस (Up Police) कार्रवाई कर रही है, जिस कारण सभी फरार चल रहे हैं. अब कुत्तों की क्या गलती है? कोई पड़ोसी कुत्ते को डर के मारे खाना पानी नहीं दे रहे हैं. इसलिए हमने यूपी पुलिस से और मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि वो कुत्ते हमे दे दिए जाए. हम संबंधित विभाग और अधिकारियो से भी संपर्क कर रहे हैं.
जोशीमठ में कर चुके हैं रेस्क्यू
कावेरी बताती हैं कि जैसे ही आदेश मिलता है, मेरी टीम प्रयागराज चली जाएगी, और पांचों विदेशी नस्ल के कुत्ते को नोएडा ले आएगी. उनका फ्री में इलाज और रहना हम करेंगे. वो बताती हैं कि इससे पहले जब जोशीमठ (Joshimath) लोग विस्थापित हुए थे तो हम वहां भी गए थे. हमें अनुभव है जानवरों को रेस्क्यू और हैंडल करने का.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater noida news, Uttar pradesh news
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?