होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida News : गैंगस्टर अतीक अहमद के कुत्तों को नोएडा में मिलेगा सहारा, इन्होंने यूपी पुलिस के सामने रखी ये मांग

Noida News : गैंगस्टर अतीक अहमद के कुत्तों को नोएडा में मिलेगा सहारा, इन्होंने यूपी पुलिस के सामने रखी ये मांग

अतीक अहमद के जिंदा चार कुत्ते, एक की मौत बीते दिनों हो चुकी है

अतीक अहमद के जिंदा चार कुत्ते, एक की मौत बीते दिनों हो चुकी है

अतीक अहमद द्वारा पाले गए पांच विदेशी नस्ल के कुत्ते भूखे मर रहे हैं. एक कुत्ता ब्रूनो की बीते दिनों मौत हो गई थी, जिसका ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

 नोएडा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या (Umesh pal) के बाद  गैंगस्टर अतीक अहमद के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच उसके कुत्तों की मौत भी हो रही है. उन बेजुबानों को एडॉप्ट करने के लिए नोएडा के डॉग लवर्स आगे आए हैं. क्रिमिनल और पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथियों को पुलिस खोजबीन कर रही. उसके बाद से अतीक से साथी और उसके परिवार के सदस्य फरार चल रहे हैं. ऐसे में अतीक अहमद द्वारा पाले गए पांच विदेशी नस्ल के कुत्ते भूखे मर रहे हैं. एक कुत्ता ब्रूनो की बीते दिनों मौत हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ग्रेटर नोएडा  की रहने वाली कावेरी राणा भारद्वाज डॉग लवर हैं. वो बताती हैं कि हमने सोशल मीडिया और न्यूज चैनल में खबरें देखी है. जिसमें इन पांच कुत्ते के बारे में जानकारी दी जा रही है. जिसमें एक कुत्ते की मौत भूख और प्यास से हो गई है. अतीक और इसके अपराधी साथियों पर पुलिस (Up Police) कार्रवाई कर रही है, जिस कारण सभी फरार चल रहे हैं. अब कुत्तों की क्या गलती है? कोई पड़ोसी कुत्ते को डर के मारे खाना पानी नहीं दे रहे हैं. इसलिए हमने यूपी पुलिस से और मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि वो कुत्ते हमे दे दिए जाए. हम संबंधित विभाग और अधिकारियो से भी संपर्क कर रहे हैं.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

जोशीमठ में कर चुके हैं रेस्क्यू
कावेरी बताती हैं कि जैसे ही आदेश मिलता है, मेरी टीम प्रयागराज चली जाएगी, और पांचों विदेशी नस्ल के कुत्ते को नोएडा ले आएगी. उनका फ्री में इलाज और रहना हम करेंगे. वो बताती हैं कि इससे पहले जब जोशीमठ (Joshimath) लोग विस्थापित हुए थे तो हम वहां भी गए थे. हमें अनुभव है जानवरों को रेस्क्यू और हैंडल करने का.

Tags: Greater noida news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें