नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नई मेट्रो लाइन बनाने जा रहा है.
आदित्य कुमार
नोएडा. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) जल्द ही अपना विस्तार करने जा रहा है. इससे आने वाले दिनों में नोएडा ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है. एनएमआरसी की लास्ट मेट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा डिपो पर रुकती है. यहां से आगे बोड़ाकी स्टेशन तक मेट्रो विस्तार को ग्रेनो प्राधिकरण बोर्ड की हरी झंडी बुधवार को मिल गई है. क्या होगा इससे लाभ, कितना आएगा खर्च और कब तक बनकर होगा तैयार, हम आपको बताते हैं सारी डिटेल.
एनएमआरसी 416 करोड़ रुपये में इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा
ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी स्टेशन तक मेट्रो ले जाने में 416 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह मेट्रो लाइन 2.6 किलोमीटर लंबी लाइन है. यह कार्य पूरा हो जाने के बाद लाखों लोगों को लाभ होगा. इसकी डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई थी, जिसे बुधवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में पास कर दिया गया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का बनना है. यहां पर रेल, मेट्रो, अंतर्राज्यीय बस अड्डा व स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं विकसित होनी हैं.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा सेक्टर 51 से लेकर ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाले एक्वा लाइन मेट्रो का आखिरी स्टेशन ग्रेटर नोएडा डिपो है. यहां से बोड़ाकी तक मेट्रो का विस्तार का काम नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एनएमआरसी) को दिया गया है. एनएमआरसी ने इसकी डीपीआर तैयार कर ली है, जिसपर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने भी अपनी मुहर लगा दी है.
नया रूट मेट्रो काएलिवेटेड होगा
सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि डीपीआर के अनुसार यह रूट भी एलिवेटेड होगा. जिस तरह से नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती है. उसी को एलिवेट करके विस्तार किया जाएगा. शुरुआत में चार कोच वाली मेट्रो चलाई जाएगी. बाद में जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ा दिया जाएगा. इसके बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासी मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब से सीधे जुड़ जाएंगे. अब इस परियोजना की डीपीआर को प्रदेश सरकार से अप्रूवल लेकर भारत सरकार को भेजा जाएगा. इस प्रोजेक्ट को पीएम गति शक्ति से जोड़ते हुए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater noida news, Noida news, Uttar pradesh news