ग्रेटर नोएडा: एसटीएफ से एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी डकैत संजय गिरफ्तार

50 हजार का इनामी डकैत संजय गिरफ्तार. Photo: News 18
गोली लगने से घायल डकैत की पहचान 50 हजार रुपये के इनामी संजय के रूप में हुई है. संजय पर कई हत्या, लूट, डकैती जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: April 8, 2018, 4:49 PM IST
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के बिशरख इलाके में रविवार को यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक डकैत को गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामी डकैत संजय के रूप में हुई. वह अलीगढ़ के जवां थानाक्षेत्र का हरने वाला है. उसके खिलाफ डकैती, लूट, हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. अभी तक संजय के खिलाफ बुलंदशहर में 7 और अलीगढ़ में 3 मुकदमे दर्ज होने का पता चला है.
एसएसपी एसटीएफ के अनुसार संजय अहिरिया अलीगढ़, बुलन्दशहर व आसपास के जिलों में सक्रिय रहे मोती अहिरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है. इसने पिछले कुछ महीनों में बुलन्दशहर में लगातार डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है.

पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने बावरिया गिरोह की तर्ज पर अपराधों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी. एसटीएफ के अनुसार मामले में पता लगाया जा रहा है कि संजय के और किन-किन मामलों में संलिप्तता है? इसके अलावा पूछताछ में इस गैंग के अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
एसएसपी एसटीएफ के अनुसार संजय अहिरिया अलीगढ़, बुलन्दशहर व आसपास के जिलों में सक्रिय रहे मोती अहिरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है. इसने पिछले कुछ महीनों में बुलन्दशहर में लगातार डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है.
