ग्रेटर नोएडा: जब्त शराब की गाड़ियों से निकालकर बंदर कर रहे दारू पार्टी, VIDEO आया सामने
News18 Uttar Pradesh Updated: November 25, 2019, 2:57 PM IST

गाड़ियों से निकालकर शराब पी रहे बंदर
दरअसल, जिले में आए दिनों अवैध रूप से शराब भरी गाड़ियों को पुलिस जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर देती है. ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में खड़ी इन गाड़ियों में भरी शराब बंदरों के लिए दारू पार्टी का मौका दे रही है.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: November 25, 2019, 2:57 PM IST
ग्रेटर नोएडा. जिले में पुलिस (Police) द्वारा जब्त शराब की गाड़ियों (Seized Liquor Vehicles) से बंदरों (Monkey) को मौज हो गई है. दरअसल जब्त गाड़ियों में रखी शराब की दावत बंदर उड़ा रहे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीर न्यूज18 के कैमरे में कैद हुई, जिसमें एक बंदर शराब की बोतल खोलते नजर आया. थाने के मालखाने में जगह न होने की वजह से शराब को जब्त गाड़ियों में ही रखा जाता है. जिसका फायदा बंदर उठा रहे हैं. शराब भरी गाड़ियों से बंदर बोतल निकालकर पीते हैं और फिर जमकर उत्पात मचाते हैं.
दरअसल, जिले में आए दिनों अवैध रूप से शराब भरी गाड़ियों को पुलिस जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर देती है. ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में खड़ी इन गाड़ियों में भरी शराब बंदरों के लिए दारू पार्टी का मौका दे रही है. इतना ही नहीं शराब पीने के बाद बंदर जमकर उत्पात मचाते हैं. बंदरों के उत्पात से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का भी सामना करता पड़ता है. इतना ही नहीं बद्रों के हमले में आए दिन लोग घायल भी हो रहे हैं. अब थानों में शराब भरी गाड़ियों से बंदर दारू पार्टी कर रहे हैं.
लोकसभा में भी उठ चुका है बंदरों के आतंक का मुद्दागौर्ताकाब है कि यूपी के तमाम जिले बंदरों के आतंक से परेशान हैं. यही वजह थी कि पिछले हफ्ते मथुरा से बीजेपी सांसद हेमामालिनी ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया. जिसका समर्थन सदन के कई अन्य सदस्यों ने भी किया. हेमामालिनी ने बंदरों के आतंक को लेकर सदन में मंकी सफारी बनाने का सुझाव दिया. शून्यकाल (Zero Hour) के दौरान सदन में जब हेमा मालिनी ने यह मुद्दा उठाया तो कई सदस्यों ने उनकी बात का समर्थन किया और देश के कई हिस्सों में बंदरों से लोगों को परेशान होने की बात कही.
(इनपुट: अमित सिंह)
दरअसल, जिले में आए दिनों अवैध रूप से शराब भरी गाड़ियों को पुलिस जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर देती है. ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में खड़ी इन गाड़ियों में भरी शराब बंदरों के लिए दारू पार्टी का मौका दे रही है. इतना ही नहीं शराब पीने के बाद बंदर जमकर उत्पात मचाते हैं. बंदरों के उत्पात से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का भी सामना करता पड़ता है. इतना ही नहीं बद्रों के हमले में आए दिन लोग घायल भी हो रहे हैं. अब थानों में शराब भरी गाड़ियों से बंदर दारू पार्टी कर रहे हैं.
लोकसभा में भी उठ चुका है बंदरों के आतंक का मुद्दागौर्ताकाब है कि यूपी के तमाम जिले बंदरों के आतंक से परेशान हैं. यही वजह थी कि पिछले हफ्ते मथुरा से बीजेपी सांसद हेमामालिनी ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया. जिसका समर्थन सदन के कई अन्य सदस्यों ने भी किया. हेमामालिनी ने बंदरों के आतंक को लेकर सदन में मंकी सफारी बनाने का सुझाव दिया. शून्यकाल (Zero Hour) के दौरान सदन में जब हेमा मालिनी ने यह मुद्दा उठाया तो कई सदस्यों ने उनकी बात का समर्थन किया और देश के कई हिस्सों में बंदरों से लोगों को परेशान होने की बात कही.
(इनपुट: अमित सिंह)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ग्रेटर नोएडा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 25, 2019, 2:17 PM IST
Loading...