होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटी में IGL की गैस सप्लाई ठप, तकनीकी खामी बताई जा रही वजह

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटी में IGL की गैस सप्लाई ठप, तकनीकी खामी बताई जा रही वजह

Greater Noida वेस्ट कई सोसाइटी में IGL गैस सप्लाई बाधित

Greater Noida वेस्ट कई सोसाइटी में IGL गैस सप्लाई बाधित

Greater Noida IGL Supply: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि तकनीकी खामी की वजह से गैस सप् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईजीएल गैस की सप्लाई बाधित होने से बुधवार सुबह परिवार वाले परेशान हो गए
लोगों ने घरों में रखे गैस सिलेंडर को निकाल कर किसी तरह खाने की व्यवस्था की

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज 1, अजनारा, निराला स्टेट समेत एक दर्जन से ज्यादा सोसाइटी में तकनीकी कारणों की वजह से आईजीएल गैस की सप्लाई बाधित होने से बुधवार सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वाले बच्चों के परिवार वाले परेशान हो गए. आलम यह रहा कि लोगों ने घरों में रखे गैस सिलेंडर को निकाल कर किसी तरह खाने की व्यवस्था की.

उधर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि तकनीकी खामी की वजह से गैस सप्लाई बाधित हुई है. उसके इंजीनियर दिक्कत को दूर करने में जुटे हैं. जल्द ही गैस की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी. खामी की वजह से आई दिक्क्तों के लिए उन्हें खेद है.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाली शरीन खान के लिए आज की सुबह काफी परेशानियां लेकर आई. जब सुबह उठकर ब्रेकफास्ट और लंच बनाने की तैयारी में जुटी, तभी अचानक गैस की आपूर्ति ठप हो गई. इसके बाद कहीं से कोई जानकारी न मिलने के कारण समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे स्थिति से निपटे. बच्चे को भी बिना लंच के स्कूल भेजना पड़ा.

यह परेशानी केवल शरीन खान कि नहीं थी. सोसाइटी में रहने वाले कई लाख लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. जिसके बाद कंपनी की तरफ से अधिकारिक बयान जारी किया गया. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि 8 फरवरी की सुबह आईजीएल की घरेलू गैस आपूर्ति में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई है. जिसकी वजह से गैस आपूर्ति कुछ समय के लिए रोक दी गई है. इंजीनियर काम कर रहे हैं. कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसे समय में अपने घर में सभी गैस पाइन लाइन को बंद रखें।आईजीएल की तरफ से बताया गया है कि बहुत ही जल्द सेवा शुरू हो जाएंगी.

Tags: Greater Noida Latest News, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें