होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /NOIDA में पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी, लोगों ने पूछा सिटी बस कब चलेगी सरकार?

NOIDA में पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी, लोगों ने पूछा सिटी बस कब चलेगी सरकार?

सांकेतिक चित्र 

सांकेतिक चित्र 

जिला गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) देश का पहला जिला होगा जहां पर पॉड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी, चलिए बताते ह ...अधिक पढ़ें

    आदित्य कुमार
    नोएडा:
    देश की पहली पॉड टैक्सी जिला गौतमबुद्ध नगर में चलाने की तैयारी चल रही है. जब से यहां जेवर एयरपोर्ट बनना शुरू हुआ है. तब से जिले में नए-नए विकास के प्रोजेक्ट्स बनने शुरू हो गए हैं. इसी के तहत अब यमुना अथॉरिटी पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में जिला गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) देश का पहला जिला होगा, जहां पर पॉड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी. चलिए बताते हैं हम आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से.

    यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में ही फिल्म सिटी, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डाटा सेंटर बन रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जिले के ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए. इसलिए पॉड टैक्सी की भी प्लानिंग चल रही है. यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरूणवीर सिंह बताते हैं कि, जिले के इंडस्ट्रियल एरिया और जो आवासीय क्षेत्र के बीच यातायात की सुविधा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

    उन्होंने कहा कि पहले से ही सिटी बस, पॉड टैक्सी और मेट्रो की प्लानिंग थी. उसी योजना को आगे बढ़ाते हुए कई राज्यों और देशों की स्टडी किया गया था. डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर लिया गया है. यह प्रोजेक्ट 77 किलोमीटर लंबा होगा.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    क्या होता है पॉड टैक्सी?
    पॉड टैक्सी कार की तरह दिखने वाली टैक्सी होती है. यह बिना ड्राइवर के ही चलती है. यह एक स्टील के ट्रैक पर चलती है. अभी शुरूआत में पॉड टैक्सी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई बनने वाली फिल्म तक चलाने की योजना है. जिसकी दूरी 14.6 किलोमीटर की होगी जिसमें 12 स्टेशन बनाए जाएंगे.

    शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी
    अभी नोएडा में मेट्रो के अलावा कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है. मेट्रो से दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए निजी वाहन के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता है. सेक्टर 135 के रहने वाले रंजन तोमर बताते हैं कि जिले में विकास के काम हो रहे हैं ये तो अच्छी बात है. लेकिन नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बढ़ाने की भी जरूरत है. सिटी बस होना जरूरी है ताकि दूर दराज से लोग मेट्रो तक या शहर के अंदर भी यात्रा कर सके.

    Tags: Greater noida news, Noida news, UP news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें