सरोज और रानी
रिपोर्ट- आदित्य कुमार
नोएडा: प्रेम न तो जाति देखता है, ना ही रंग और न रूप. प्रेम तो बस हो जाता है, लेकिन जब होता है तो सारी हदों को पार कर बस अपने प्रेम के लिए सबकुछ करने पर उतारूं हो जाता है. यह बातें आपको फिलॉसफी लग सकती हैं. यकीन मानिए रानी और सरोज की लव स्टोरी को जब आप जानेंगे तो आपको प्रेम के इस रूप को सच मान लेंगे.
बता दें कि रानी (30 वर्ष) मूलतः उड़ीसा कटक की रहने वाली हैं. उसके ऊपर एक व्यक्ति ने साल 2009 में तेजाब से हमला किया था. जिसके कारण रानी बुरी तरह झुलस गई. साल 2009 से 2014 तक रानी कोमा में रही. उसी दौरान सरोज रानी को मिले थे और साल 2021 में रानी और सरोज ने शादी कर ली. सरोज बताते हैं कि मैं मेडिकल के क्षेत्र में काम करता हूं. रानी को मैने ट्रीटमेंट के दौरान देखा था, उसके हमारा मिलना जुलना शुरू हुआ. बातचीत में मुझे उसका व्यवहार अच्छा लगा और मुझे उससे प्यार हुआ, वो एक योद्धा है. अटैक के बाद भले ही उसका चेहरा और लुक बदल गया, लेकिन मन से वो बहुत सुंदर है.
प्यार का मतलब मन का मिलना
रानी बताती हैं कि जिसने मेरे ऊपर एसिड से हमला किया वो एक इंडियन आर्मी का जवान था. वो मेरे घर के पास कैंप में आया था. उसने मुझे उसी दौरान देखा और शादी के लिए कहा, लेकिन मैने जब मना कर दिया तो मेरे ऊपर संतोष नाम के उस व्यक्ति ने तेजाब डाल दिया. मुझे कुछ याद नहीं कि उसके बाद क्या हुआ, लेकिन जब कोमा से बाहर आई तो मेरे सिर पर एक भी बाल नहीं थे, मेरी दोनों आंखे नहीं थीं, मेरे होठ, नाक सब बुरी तरह जल चुके थे. मैं हार गई थी.
उसी दौरान सरोज मुझे मिले. अपराधी को पकड़ने और कोर्ट में ट्रायल कराने में भी सरोज ने मेरी मदद की इसके बाद हमें प्यार हुआ और हमने शादी कर ली. रानी नोएडा सेक्टर 21ए स्थित शेरोज हैंगआउट में काम करती हैं. उनका कटक आना जाना लगातार लगा रहता है. वो बताती हैं कि सरोज से मिलने के बाद लगा कि प्यार का मतलब मन मिलना होता है.
.
Tags: Acid attack, Love Story, Noida news, Valentine Day, Valentine week