होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Greater Noida West ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में तेंदुए का खौफ, लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक

Greater Noida West ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में तेंदुए का खौफ, लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घुसा तेंदुआ, हाउसिंग सोसाइटीज में हाई अलर्ट.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घुसा तेंदुआ, हाउसिंग सोसाइटीज में हाई अलर्ट.

UP News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के अजनारा सोसाइटी में मंगलवार सुबह एक फिर तेंदुआ देखा गया है. नागरिकों की सूचना पर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ग्रेटर नोएडा की अजनारा सोसाइटी में दिखा तेंदुआ.
हाउसिंग सोसाइटीज में हाई अलर्ट, सर्च ऑपरेशन.

नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में एक बार फिर तेंदुआ देखा गया है. बताया जा रहा है कि बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में के आसपास तेंदुआ (Leopard) मंडरा रहा है. इस वजह से आसपास की हाउसिंग सोसाइटीज में हाई अलर्ट है. वन विभाग की टीम टीम बनाकर तेंदुए को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. सोसाइटीवासियों को एडवाइजरी नोटिस जारी कर घरों से से नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.

इस बीच तेंदुआ मिलने की खबर से सोसाइटी में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन शुरू कर चुकी है. डीएफओ प्रमोद कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें आम नागरिकों ने सूचना दी है और रेंजर के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सोसाइटी में अलर्ट जारी होने के साथ ही 50 लोगों की टीम बनाकर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.  वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया है.  निर्माणाधीन बिल्डिंग का रेजिडेंशियल भवन के बीच का गेट को बंद कर दिया गया है.  बेसमेंट में जाने पर भी पाबंदी लगाई गई.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को सोसाइटी के एक निर्माणाधीन हिस्से में तेंदुआ दिखाई दिया. नागरिकों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.  साथ ही आसपास की सोसाइटियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. खास कर बच्चों को बाहर निकलने से मना किया गया है.

Tags: Delhi-ncr, Greater noida news, Leopard

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें