होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /GREATER NOIDA: सोसाइटी की लिफ्ट में 3 बच्चे और परिजन फंसे, आधे घंटे तक अटकी रही सांसें

GREATER NOIDA: सोसाइटी की लिफ्ट में 3 बच्चे और परिजन फंसे, आधे घंटे तक अटकी रही सांसें

Greater Noida News: लिफ्ट को बाहर से खोलकर बच्चों को निकाला गया

Greater Noida News: लिफ्ट को बाहर से खोलकर बच्चों को निकाला गया

Greater Noida: पंचशील हाइनिश सोसाइटी के निवासी भुवनेश्वर गौतम ने बताया कि मंगलवार को सुबह उनकी बुजुर्ग मां उनके बेटे सू ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील सोसाइटी का है पूरा मामला
एक ही दिन में दो बार लिफ्ट के फंसने से उठ रहे सवाल
सोसाइटी के लोगों ने लिफ्ट पॉलिसी बनाने की उठाई मांग

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील सोसाइटी में लिफ्ट के अटकने से तीन बच्चे और उनके परिजन लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक फंसे रहे. इस दौरान न तो अलार्म और न ही इंटरकॉम ने काम किया। सूचना मिलने पर फैसिलिटी मैनेजर ने लिफ्ट को बाहर से खोलकर सभी लोगों को बाहर निकाला. लिफ्ट फंसने की एक ही दिन में दो घटनाएं हुई. पहली घटना टॉवर- 2 में हुई तो वहीं दूसरी घटना टॉवर- 8 में हुई.

पंचशील हाइनिश सोसाइटी के निवासी भुवनेश्वर गौतम ने बताया कि मंगलवार को सुबह उनकी बुजुर्ग मां उनके बेटे सूर्यांश को 12वीं मंजिल से स्कूल छोड़ने जा रही थी. बालकनी से उनकी पत्नी ने देखा तो दादी-पोते काफी देर तक नीचे नहीं पहुंचे. ऐसे में उन्होंने लिफ्ट के पास किसी को भेज कर पता किया तो जानकारी हुई कि दोनों लिफ्ट में फंसे हुए हैं. बुजुर्ग महिला दिल की मरीज भी हैं, ऐसे में सबसे बड़ी चिंता यही थी कि इस दौरान खुद और बच्चों को कैसे संभाल रही होंगी. लिफ्ट बंद होने के चलते उनकी पत्नी सीढ़ियों से नीचे फैसिलिटी के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी. उसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया.

लिफ्ट पॉलिसी बनाने की उठ रही मांग
इसी लिफ्ट में दसवीं मंजिल पर दीप्ति रहती है. वह ग्राउंड फ्लोर के लिए जा रही थी कि अचानक आधे रास्ते में लिफ्ट फंस गई. घटना से घबराई महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उसे भी इमरजेंसी में फैसिलिटी से कोई मदद नहीं मिल सकी. लिफ्ट में फंसे घरेलू सहायिका ने किसी तरीके से ढांढस बंधाया. वह करीब 30 मिनट तक फंसी रही. बता दें कि लगातार नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाई राइज सोसाइटीज में लगी लिफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठते रहे हैं. रेजिडेंट्स हाई राइज सोसाइटीज में लिफ्ट पॉलिसी की मांग करते रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी पूरे यूपी के लिए लिफ्ट पॉलिसी बनाने पर काम कर रही है.

Tags: Greater noida news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें