गुजरात में 18-44 आयु वर्ग के 23,63,254 लोगों ने अब तक टीके की खुराक ली है (सांकेतिक तस्वीर)
नोएडा. कोरोना (Corona) संक्रमण की चेन तोड़ने और वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान को और तेज करने के लिए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) प्रशासन ने अपनी गतिविधियों को भी रफ्तार दे दी है. ड्राइव थ्रू सेंटर की संख्या 5 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है. मौजूदा वक्त में वैकसीनेशन सेंटर की कुल संख्या 56 हो गई है. लोगों को वैक्सीनेशन के लिए परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए 22 और नए सेंटर शुरू किए जा रहे हैं. इसका फायदा नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोगों को भी मिलेगा. लोगों को इसका फायदा मिले, इसके लिए प्रशासन वैक्सीनेशन ड्राइव का प्रचार-प्रसार भी करा रहा है. कहां, किस उम्र के लोगों को और कब टीका लगेगा इसकी पूरी जानकारी बेवसाइट पर दी जा रही है.
इन नए सेंटर पर शुरू होगा वैक्सीनेशन
नोएडा में स्पैक्ट्रम मॉल
कोठारी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-50
सफायर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-70
चेतराम इंटर कॉलेज सदरपुर
नॉर्थ आई मॉल
जेवर में इंटर कॉलेज करौली
दयानतपुर इंटर क़ॉलेज
दादरी में मायचा
दादरी पीएचसी
दनकौर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर कासना
प्राइमरी हेल्थ सेंटर बिलासपुर
प्राइमरी हेल्थ सेंटर बदौली
प्राइमरी हेल्थ सेंटर धनौरी
प्राइमरी हेल्थ सेंटर नवादा
ग्रेटर नोएडा में जीसस एंड मैरी स्कूल डेल्टा
जीडी गोयनका स्कूल स्वर्ण नगरी
केसी इंटरनैशनस स्कूल जलपुरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट
गौतम बुद्ध नगर में इन 12 जगहों पर बनाए गए हैं ड्राइव थ्रू सेंटर
खुशखबरी! सरकार के इन 3 कदम से सस्ता होगा सरसों और रिफाइंड तेल, जानें कितने गिरेंगे रेट्स
यहां 18 से 44 साल के लोग वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको Cowin.gov.in पर अप्वांटमेंट के साथ ही स्लॉट बुक करना पड़ेगा.
यहां सिर्फ 45 साल से ज्यादा के लोग वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं. लेकिन यहां जाने से पहले Cowin.gov.in पर अप्वांटमेंट और स्लॉट बुक करना न भूलें.
यहां जाकर आप कोवैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं. खास बात ये है कि यहां टीका लेने के लिए किसी तरह के अप्वांटमेंट की जरूरत नहीं है.
यहां 45 साल से ज्यादा के लोग वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं. लेकिन जाने से पहले अप्वांटमेंट और स्लॉट जरूर बुक कर लें.
6 पाथवेज स्कूल नोएडा सेक्टर-100 में 18-44 वालों को पहली डोज दी जा रही है।
7 मिलेनियम स्कूल सेक्टर-119 में 18-44 साल वालों को पहली डोज मिल रही है।
8 कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा में 18-44 वालों को पहली डोज दी जा रही है।
9 एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा में 18-44 वालों को पहली डोज दी जा रही.
10 प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर 18-44 वालों को पहली डोज दी जा रही है।
11 नोएडा जीआईपी मॉल के पास कोवैक्सिन की सेकंड डोज लग रही है।
12 नोएडा जीआईपी मॉल के पास 45 पार और 18 पार कोई भी टीका लगवा सकता है।
.
Tags: Corona vaccination drive, Covid 19 vaccination, Gautam Budh Nagar District Administration, Greater noida news, Noida news
बड़े स्टार्स की 5 सुपरफ्लॉप फिल्में, बजट तक निकाल पाने में हुई फेल, मेकर्स का निकल गया दिवालिया
प्राइवेसी पसंद है तो अपने स्मार्टफोन में तुरंत बदल लें ये 5 सेटिंग्स, कोई नहीं कर पाएगा आपकी एक्टिविटी को ट्रैक
Rivaba Jadeja: B.tech पास हैं रिवाबा, बनीं BJP से विधायक, अब IPL से मिला 'संस्कारी बहू' का टैग