होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /एयर कंडीशनर लगवाने से पहले जान लें फ्री इंस्टॉलेशन का मतलब, कंपनी ऐसे देती हैं धोखा!

एयर कंडीशनर लगवाने से पहले जान लें फ्री इंस्टॉलेशन का मतलब, कंपनी ऐसे देती हैं धोखा!

एसी खरीदने में फ्री इंस्टॉल करने की बात अधिकतर कही जाती

एसी खरीदने में फ्री इंस्टॉल करने की बात अधिकतर कही जाती

एसी खरीदने में फ्री इंस्टॉल करने की बात अधिकतर कही जाती है, लेकिन वो असल में फ्री नहीं होता है, क्या है इसकी सच्चाई चलि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आदित्य कुमार. नोएडा
नोएडा.
 अगर आप एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं. खास तौर से पहली बार योजना है तो थोड़ा सा इसमें रिसर्च करने की जरूरत है. कहीं ऐसा न हो कि आप धोखा खा जाए और अपना अच्छा खासा नुकसान करा बैठे. एसी खरीदने में फ्री इंस्टॉल करने की बात अधिकतर कही जाती है, लेकिन वो असल में फ्री नहीं होती है. क्या है इसकी सच्चाई चलिए जानते हैं.

सेक्टर-62 की एक पीजी में रहने वाली रोजा यादव ने पिछले हफ्ते डेढ़ टन का एसी खरीदा था. जब कंपनी से इंस्टॉल करने लोग आए तो उन्होंने रोजा से 600 रुपये मांगें. जबकि यह इंस्टालेशन फ्री था. रोजा ने कहा, ‘एसी लेते वक्त मुझसे कहा गया था कि फ्री इंस्टॉल होगा, लेकिन मुझे 600 रुपये देने पड़े. मैंने जब इसका विरोध किया तो एलेक्ट्रिशन ने बताया कि इंस्टॉल करने का चार्ज 250 रुपये है जो आपसे नहीं लिया है. 600 रुपये एक्स्ट्रा वायर, और गेट में जो कट लगाए गए हैं. उसका चार्ज है जो कंपनी हमें नहीं देती.

फ्री इंस्टॉल नहीं होता एसी (AC)
अतुल यादव नोएडा में होटल का कारोबार करते हैं, वो बताते हैं, ‘नोएडा में मेरे तीन होटल हैं. एसी मुझे कमरे में लगाना ही होता है, सेकंड हैंड एसी में बिजली बिल बहुत आता है. इसलिए मैं नया ही खरीद लेता हूं. अब मैं फ्री इंस्टॉल करने के चक्कर में पड़ता ही नहीं. कंपनी एक नया फीचर फ्री इंस्टॉल के नाम पर कुछ ज्यादा पैसे भी ले लेते हैं और जब घर में एसी लगाने आते हैं तो वो पैसे मांग लेते हैं. वहीं दिल्ली के ओखला में रहने वाले इसराइल बताते हैं कि एसी लगाने का काम मैं पांच साल से कर रहा हूं. मैं हमेशा तार कट करने, लोहा काटने, या प्लास्टर गिराने का काम करने का पैसा अलग से लेता हूं. कंपनी मुझे वो पैसा अलग से नहीं देती. इंस्टॉल करने का चार्ज 600 तक होता है जो हम कस्टमर से अलग से लेते हैं.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

Tags: Air Conditioner

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें