होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /सिडनी की तरह बनेंगी नोएडा की सड़कें, वहां रोड पार करने वाले दबाते हैं एक बटन और...?

सिडनी की तरह बनेंगी नोएडा की सड़कें, वहां रोड पार करने वाले दबाते हैं एक बटन और...?

सड़कें पैदल चलने वालों के लिए ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सड़कें पैदल चलने वालों के लिए ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पैदल यात्रा करने वाले के लिए सड़कें ज्यादा सुरक्षित हैं. वहां पर जेब्रा क्रॉसिंग के पास मशीन लग ...अधिक पढ़ें

    आदित्य कुमार

    नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की सड़कें अब सिडनी की तर्ज पर दिखाई देगी. इसके बाद पैदल चलने वालों और सड़क क्रॉस करने वाले लोगों के लिए नोएडा की सड़कें और भी सुरक्षित हो जाएंगी. साथ ही सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी. क्या है नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी की यह योजना, चलिए हम आपको बताते हैं.

    क्या है सिडनी की पैदल पथ व्यवस्था जिसे लागू करने की बात चल रही है?
    ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पैदल यात्रा करने वाले के लिए सड़कें ज्यादा सुरक्षित हैं. वहां पर जेब्रा क्रॉसिंग के पास मशीन लगी होती है, जिसे पैदल यात्री सड़क पार करने से पहले दबाते हैं. एक घंटी बजती है और सारे वाहन चालक रुक जाते हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रितु माहेश्वरी सिंगापुर और सिडनी की यात्रा पर थीं. वहां पर उनकी टीम जिला गौतम बुद्ध नगर में निवेश लाने के लिए गई थी. वहां से वापस आने के बाद नोएडा में भी उस तरह के कार्य कराए जाने की योजना बनाई जा रही है.

    रितु माहेश्वरी बताती हैं कि सिंगापुर और सिडनी की तरह सड़कें बनाने के लिए बेहतर प्लानिंग की गई है. इसी तरह का कार्य नोएडा ग्रेटर नोएडा में भी किया जाएगा. जल्द ही इसपर चर्चा करके निविदा जारी कर दी जाएगी.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पार्किंग की व्यवस्था होगी मजबूत
    सिडनी और सिंगापुर में सड़कें और फुटपाथ खाली रहते हैं. जिस कारण पैदल चलने वालों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होती, लेकिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा में लोग बेतरतीब ढंग से गाड़ियां पार्क करते हैं, ऐसे में कई बार पैदल यात्रियों के लिए मुश्किल हो जाता है. रितु माहेश्वरी बताती हैं कि इन स्थितियों को बदलने की भी कवायद की जाएगी. यहां पर पेमेंट ऑप्शन भी ऑनलाइन ही रखे जाएंगे, इससे लोगों का समय बचेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता भी आएगी.

    Tags: Greater noida news, Noida news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें