गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे खुलेंगे (File Photo)
गौतमबुद्ध नगर. पूरे उत्तर भारत में लगातार तेजी से तापमान में गिरावट जारी है. शीतलहर और कोहरे के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसका बड़ा असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है जहां कोहरे के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों के लिए सुबह स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं है. इसी को मद्देनजर रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्कूलों का समय बदल दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक अब गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे खुलेंगे. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी है.
जिलाधिकारी की ओर से यह आदेश सभी बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, सीबीएसई, आईसीएसई और आईबी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किये हैं. जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि 22 दिसंबर 2022 से सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद से ही खोले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में अभी ठंड से राहत नहीं
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम घने कोहरे से जनजीवन पर असर पड़ा है. पिछले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में कोहरे के कारण हुए हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग जख्मी हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अभी दो और दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है. दो दिन बाद नमी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है लेकिन उसके बाद सर्दी फिर बढ़ सकती है. प्रदेश में दो दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कम की गई स्पीड लिमिट
इससे पहले लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों के मद्देनजर मंगलवार को उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटा दी है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तथा भारी वाहनों की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है.
गौरतलब है कि जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण कंटेनर और बस में टक्कर हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. (भाषा के इनपुट सहित)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater Noida Authority, Noida news