नोएडा ऑथोरिटी की बोर्ड बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Noida-Greater Noida Expressway) को बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक बनाने का फैसला लिया गया है. (News18.com)
नोएडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने नोएडा को और खूबसूरत बनाने की योजना तैयार की है. नोएडा ऑथोरिटी की बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. खासकर 25 किलोमीटर लंबे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Noida-Greater Noida Expressway) को बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक बनाने का फैसला लिया गया है. इस एक्सप्रेस वे (Expressway) को ना केवल शानदार और खूबसूरत बनाया जाएगा बल्कि इसको सिंगापुर, न्यूयॉर्क और दुबई की तर्ज पर सजाया जाएगा.
टीम योगी को विदेशों में मिल रहा भरपूर समर्थन, यूपी में निवेश के लिए 20000 करोड़ के एमओयू हुए साइन
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे कुल करीब 25 किलोमीटर लंबा है जिसको विदेशी तर्ज पर खूबसूरत बनाने की योजना तैयार की गई है. इस एक्सप्रेस वे को लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई की स्ट्रीट की तर्ज पर सजाया जाएगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को लाइफलाइन भी कहा जाता है. नोएडा ऑथोरिटी की बोर्ड बैठक में इसके अलावा और भी कई खास फैसलों पर मुहर लगाई गई है.
बोर्ड मीटिंग में फसाड लाइट लगाने के लिए 40 डेवलपर्स को नोटिस भी जारी किए गए हैं. वहीं हाई राइज सोसायटी और बिल्डिंग में फसाड लाइटिंग अनिवार्य की गई है. प्रावधानों के तहत नियमों के उल्लंघन पर लीज डीड तक कैंसल का प्रावधान भी बोर्ड मीटिंग में लिया गया है.
इसके अलावा निर्माणाधीन बिल्डिंग को फसाड लाइटिंग के बिना ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (OC) नहीं मिलेगा. नियमों के तहत एक्सप्रेस वे के 250 मीटर के आसपास के प्रोजेक्ट्स में फसाड लाइटिंग को लगाना अनिवार्य होगा. इन सभी फैसलों के अलावा और कई अहम निर्णयों पर बोर्ड मीटिंग में मुहर लगाई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Noida Expressway, Noida news, UP Government