होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida Metro Viral Video: मंजुलिका के बाद स्क्विड गेम्स का 001 थ्रिलर, नेशनल प्लेयर है वायरल ब्वाय

Noida Metro Viral Video: मंजुलिका के बाद स्क्विड गेम्स का 001 थ्रिलर, नेशनल प्लेयर है वायरल ब्वाय

Noida metro viral video: मेट्रो में वायरल 001 का रोल करने वाला लड़का एक नेशनल प्लेयर है, उसका असली नाम निव्यांश है और व ...अधिक पढ़ें

    आदित्य कुमार
    नोएडा:
    बीते दिनों नोएडा के मेट्रो में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई थी. बॉलीवुड की फिल्म भुलभुलैया की पात्र मंजुलिका के भेष में एक लड़की लोगों को मेट्रो में डराते हुए दिखाई दी थी, जो काफी वायरल हुई थी. उसके बाद अब मशहूर वेबसीरीज स्क्विड गेम का मुख्य पात्र 001 भी आ गया. क्या आप जानते हैं मेट्रो में वायरल 001 का रोल करने वाला लड़का एक नेशनल प्लेयर है. उसका असली नाम निव्यांश है और वो दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र है.

    मूलतः उत्तराखंड का रहने वाले निव्यांश के पिता एक बैंक में कार्यरत हैं और माता गृहणी हैं. वह सिंगल चाइल्ड हैं. निव्यांश बताते हैं कि वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिवाजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. वह अभी प्रथम वर्ष में ही हैं, लेकिन एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक उन्हें बचपन से रहा है. वह कई छोटे-छोटे विज्ञापनों के काम कर चुके हैं.

    निव्यांश बताते हैं कि पिछले साल अक्टूबर-नवम्बर में उनके पास एक प्रोडक्शन हाउस से इस एड के लिए फोन आया था. हमने दिसंबर में शूट किया और जनवरी में यह वीडियो वायरल हो गया था. वो बताते है कि मुझे मेरी मौसी ने वायरल वीडियो भेजा था. वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज में लोग खूब पसंद करने लगे हैं.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    जानिए क्यों छोड़ना पड़ा खेल
    निव्यांश बताते हैं कि वो राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो खेल चुके हैं. उनका खेल अच्छा चल रहा था. कई बार गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. लेकिन उनको खेल में चोट लगने के कारण खेलना छोड़ना पड़ा. वहीं आगे बात करते हुए बताते हैं कि, मुझे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. जब भी एक्ट के लिए वीडियो बनाता था तो अलग-अलग लोगों को भेजता था. उसी में से कई लोगों ने एड में मुझे कास्ट भी किया है.

    निव्यांश कहते हैं कि वो आगे अपनी पढ़ाई को रखना चाहते हैं. साथ ही साथ एक्टिंग मॉडलिंग में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. घर में भी लोग सपोर्ट करते हैं.

    Tags: Greater noida news, Noida news, Uttar pradesh news, Viral video

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें