www.news.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आदित्य कुमार
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में जल्द ही वाहन स्क्रैप सेंटर बनाए जाएंगे. इसमें लाखों वाहनों को स्क्रैप में बदला जाएगा. आप भी इसके बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. क्या होता स्क्रैपिंग सेंटर, कैसे करता है काम, आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई, सब कुछ हम आपको बताते हैं.
क्या होता है व्हीकल स्क्रैप सेंटर?
दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ी और डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में उन गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के लिए मशीन से उसे क्रश किया जाता है, ताकि उसे रिसाइकल करके दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सके. परिवहन विभाग के अधिकारी डॉ सियाराम वर्मा बताते हैं कि जिला गौतम बुद्ध नगर में अभी दो वाहन स्क्रैप सेंटर चल रहे हैं और भी बनाए जाएंगे, क्योंकि जिले में 1.45 लाख वाहन ऐसे हैं, जो अपना समय पूरा कर चुके हैं. ऐसे में सभी वाहन स्वामियों को सख्ती से इसे लागू करने की बात कही गई है. ऐसे में सेंटर की जरूरत पड़ेगी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं अप्लाई
नोएडा में परिवहन विभाग जल्द ही वाहन स्क्रैपिंग सेंटर खोलने जा रही है. इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं, जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको www.news.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इसमें सारे नियम बताए गए हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सेक्टर 31 स्थित परिवहन विभाग के ऑफिस में जाना होगा.
गाड़ी खरीदते वक्त मिलेगी छूट
परिवहन विभाग के अधिकारी डॉ सियाराम वर्मा बताते हैं कि जो भी वाहन स्वामी तय समय पूरा किए अपने वाहन को कटवाएगा, उसे अपने अगले निजी वाहन खरीद पर लगने वाले टैक्स में 15 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. वहीं अगर कमर्शियल वाहन के बदले कमर्शियल वाहन लेने पर 8 साल तक लगने वाले टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. वर्मा ने बताया कि इससे प्रदूषण भी कम होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater noida news, Noida news, Uttar pradesh news
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ