होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Noida News: नोएडा में पानी की परेशानी, सोसाइटी के लोगों ने उठाया ये कदम

Noida News: नोएडा में पानी की परेशानी, सोसाइटी के लोगों ने उठाया ये कदम

सोसाइटी के गेट पर तैनात पुलिस (फोटो दीपांकर कुमार)

सोसाइटी के गेट पर तैनात पुलिस (फोटो दीपांकर कुमार)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील सोसाइटी में रहने वाले लोगों को दो दिन से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. नोएडा के सेक्टर ...अधिक पढ़ें

    आदित्य कुमार

    नोएडा. शहर में नए साल एक जश्न के बीच में ही पानी की किल्लत झेलनी पड़ी. नोएडा के कई इलाकों में पानी दो दिन से नहीं आ रहा है. कई जगह पर पानी का प्रेशर इतना कम है कि घरों तक नहीं पहुंच रहा है. सोमवार की देर रात कुछ सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर, प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी भी किया.

    पानी का प्रेशर हैं कम, कैसे कोई काम करें
    नोएडा के सेक्टर 73 स्थित महादेव अपार्टमेंट में पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है और जब आ रहा है तो बहुत कम प्रेशर में आ रहा है. ऐसे में कैसे हम काम पर जाए और जिंदा रहे? यह कहना है वहां के निवासी मधुरेंद्र यादव का. मधुरेंद्र बताते हैं कि हर बार हमारी शिकायतों को अनदेखा कर दिया जाता है. जैसे हम दोयम दर्जे के नागरिक हों.

    दो दिन से नहीं आया पानी, लोगों को उठानी पड़ती है समस्या
    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील सोसाइटी में रहने वाले लोगों को दो दिन से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. पूरा देश जब नए साल की पार्टी कर रहा था, तो हमारे यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे थे. सोसाइटी के रहने वाले दीपांकर बताते हैं कि हमारे यहां दो दिन से पानी नहीं है. हमने प्राधिकरण और बिल्डर को कई बार शिकायत दी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए सोसाइटी के लोगों ने सोमवार की देर रात सोसाइटी में धरना किया.

    आपके शहर से (नोएडा)

    नोएडा
    नोएडा

    लोगों ने पुलिस को भी फोन किया लेकिन पहले तो उन्होंने कार्रवाई करने से मना किया लेकिन बढ़ रही भीड़ देखकर उन्होंने पुलिस फोर्स भेजी. डीसीपी राम बदन सिंह बताते हैं कि हमने बिल्डर को कॉल करके बात की है. मामले की जानकारी दे दी गई है. उनका कहना है कि सप्लाई में कोई दिक्कत आ रही है. जल्द ठीक कर दिया जाएगा.

    Tags: Greater noida news, Noida news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें