वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.
नोएडा: वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. भारत में साल 1974 में आयोजन हुआ था और अब 48 साल बाद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है और भारत की मेजबानी करेगा. बता दें भारत विश्व में सबसे बड़ा दूध उत्पादक बनकर उभरा है. सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान ऑल एंट्री और एक्जिट सहित अन्य चीजों को बारिश से परखा गया. विशेष सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती भी होगी. बताया जा रहा सुरक्षा के लिहाज से करीब 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 48 साल बाद भारत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, CP आलोक सिंह ने कहा कि 1100 डेलीगेट्स कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पर्याप्त पुलिसबल के अलावा कई स्पेशल एजेंसी भी मौजूद रहेंगी. मेरठ कमिश्नर ने बताया कि भारत विश्व में सबसे बड़ा दूध उत्पादक है.
48 साल बाद होगा भारत में आयोजन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Greater noida news, Noida news, Pm modi news