होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /भारत में 48 साल बाद होगा डेयरी सेक्टर का विश्व महाकुंभ, प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

भारत में 48 साल बाद होगा डेयरी सेक्टर का विश्व महाकुंभ, प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

विश्व डेयरी महाकुंभ में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के आने की संभावना. (फाइल फोटो)

विश्व डेयरी महाकुंभ में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के आने की संभावना. (फाइल फोटो)

भारत ने आखरी बार 1974 में अंतरराष्ट्रीय डेयरी कांग्रेस की मेजबानी की थी. आपको बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली. भारत में 48 साल बाद दुग्ध क्षेत्र में काम करने वाली डेयरी उद्योग का विश्व महाकुंभ 12 से 15 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में आयोजित होगा. इस आईडीएफ ‘वर्ल्ड डेयरी सम्मिट 2022’ में देश की दो बड़ी शख्सियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आने की भी संभावना जताई जा रही है. दुनिया भर के डेयरी उद्योग क्षेत्र से जुड़ी हुई कई हस्तियां और विशेषज्ञ भी इस महाकुंभ में शामिल होंगे.

इस वल्र्ड डेयरी समिट की मेजबानी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड यानी एनडीडीबी (National Dairy Development Board) के माध्यम से भारत एकबार फिर इसकी मेजबानी करने जा रहा है. डेयरी महाकुंभ में भारत के गांव-गांव के तस्वीरों की झलक मिलेगी, जहां डेयरी उद्योग लगातार सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. डेयरी उद्योग के माध्यम से लाखों-करोड़ों ग्रामीणों को रोजगार के साधन मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुना किए जाने का विजन, ऐसा लगता है कि डेयरी उद्योग के जरिए देश के कई स्थानों में यह उद्योग एक प्रमुख भूमिका निभाने में सक्षम है. डेयरियों के माध्यम से देश की सामाजिक और आर्थिक तरक्की में उत्तरोत्तर विकास हो रहा है.

विश्व डेयरी महाकुंभ का मुख्य संयोजक नामी-गिरामी दुग्ध क्षेत्र की कंपनी मदर डेयरी है, जबकि अमूल और नंदिनी डेयरी प्रमुख प्रायोजक हैं. इस समिट में 40 देशों की कंपनियां और उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जिसकी मेजबानी 48 साल बाद भारत करने जा रहा है. इस कार्य में एनडीडीबी और उसकी सहायक कंपनियां मदर डेयरी तथा एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज प्रमुख भूमिका निभा रही हैं.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बिल्डर बिजली कंपनी को ऐसे लगा रहे करोड़ों का चूना

भारत ने आखरी बार 1974 में अंतरराष्ट्रीय डेयरी कांग्रेस की मेजबानी की थी. आपको बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है. इस उपलब्धि पर डेयरी उद्योग को नाज है, जो लाखों-करोड़ों छोटे और सीमांत डेयरी किसानों के माध्यम से लगातार हासिल की गई है. दरअसल, डेयरी इनके लिए आजीविका का एक मुख्य स्रोत है.

Tags: Amit shah, Greater Noida Latest News, Milk, Modi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें