ग्रेटर नोएडा. हजारों फ्लैट मालिक ऐसे हैं जो कई साल से अपने फ्लैट में रहने की आस लगाए हुए हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ऐसे फ्लैट बॉयर्स (Flat Buyers) की एक लम्बी लिस्ट है. लेकिन नए साल में 2000 से ज्यादा फ्लैट बॉयर्स अपने फ्लैट में जा सकते हैं. स्वामी फंड की किस्त जारी होने के चलते उन्हें यह मौका मिलने जा रहा है. अब उन प्रोजेक्ट के पूरा होने का नंबर आ गया है जहां बॉयर्स के फ्लैट हैं. 3 बड़े प्रोजेक्ट को स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग (स्वामी फंड) के तहत स्वामी फंड मिला है. वहीं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) को भी उसका रुका हुआ पैसा मिलने के चलते एरिया के डवलपमेंट को भी हरी झंडी मिल जाएगी.
भारत सरकार की तरफ से स्पेशल विंडो फॉर अफोर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग (स्वामी फंड) बनाया गया है. इसे स्वामी फंड भी कहते हैं. कुछ प्रोजेक्ट में बिल्डर फ्लैट बॉयर्स से पूरा या 70-80 फीसद तक पैसा ले लेते हैं और फिर प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ देते हैं. ऐसे में सभी नियमों के पूरा होने पर स्वामी फंड से प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फंड जारी किया जाता है. यह वो फंड है जिसका साल 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्री ने 20 हजार करोड़ रुपए के स्वामी फंड का ऐलान किया था.
अधूरे रिहायशी प्रोजेक्टों को वित्तीय सहायता देकर पूरा कराने की जिम्मेदारी एसबीआई कैपिटल को दी गई थी. ग्रेनो वेस्ट में अटके प्रोजेक्टों को स्वामी फंड से पूरा करने के लिए अथॉरिटी ने भी बिल्डरों को सहयोग किया. इस फंड से मदद पाने के लिए कई बिल्डरों ने आवेदन किया है. इसी स्वामी फंड में से 3 प्रोजेक्ट कैपिटल एथेना, पंचशील ग्रींस टू, सिक्का ग्रुप को फंड जारी हो चुका है. वहीं सुपर सिटी और जतस्या भी फंड पाने की लाइन में हैं.
वहीं कैपिटल एथेना के 900 फ्लैट खरीदारों के आशियाने की आस जल्द पूरी होने वाली है. स्वामी फंड से ग्रेनो वेस्ट स्थित कैपिटल एथेना प्रोजेक्ट को स्वामी फंड की 165 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की गई है. पहली किस्त मई में दे दी गई थी. स्वामी फंड से वित्तीय सहायता पाने वाला एथेना ग्रेटर नोएडा का पहला प्रोजेक्ट है. बिल्डर ने इस रकम से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बकाया प्रीमियम रकम की दूसरी किस्त करीब 17 करोड़ रुपए भी दे दी है.
Noida में जुड़ेगी मेट्रो की ब्ल्यू और एक्वा लाइन, जानिए क्या बना है प्लान
रुके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्वामी फंड से पंचशील ग्रींस टू को भी 249 करोड़ रुपए मिलेंगे. पंचशील को पहली किस्त अक्तूबर में जारी हो चुकी है, जिससे निर्माण चल रहा है और अथॉरिटी को प्रीमियम धनराशि की बकाया किस्त करीब 34 करोड़ रुपये भी मिल गई है. पंचशील ग्रींस टू के बनने से 1300 खरीदारों को फ्लैट मिलेगा. साथ ही, अथॉरिटी को बकाया रकम भी मिल जाएगी. इसके अलावा सिक्का ग्रुप को भी स्वामी फंड से स्वीकृति मिल चुकी है.
जानकारों की मानें तो स्वामी फंड से दो और बिल्डरों को भी जल्द पैसा मिल सकता है. दोनों बिल्डर आवेदन कर चुके हैं. ये दो बिल्डर सुपर सिटी और जतस्या हैं. इनको फंड दिलाने की कार्रवाई चल रही है. दोनों बिल्डर की परियोजनाओं में सैकड़ों फ्लैट हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Greater Noida Authority, Own flat, SBI Bank
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!
श्रीनगर हाइवे पर धंसी सुरंग के मलबे से चौथा शव मिला, बाकी जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी