प्रतीकात्मक तस्वीर
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
ग्रेटर नोएडा में अगर आप प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इसकी ने इसकी जिम्मेदारी ली है. अथॉरिटी ने लोगों से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया है. अगर आप ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा. और हर बार इस जुर्माने की राशि बढ़ती ही जाएगी. अथॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आप पर नजर भी रखेगी. क्या है अथॉरिटी की योजना चलिए हम बताते हैं.
साप्ताहिक बाजारों पर होगी विशेष नजर
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के अनुसार ग्रेटर नोएडा में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. अगर कोई भी दुकानदार या खरीदार पॉलिथीन (सिंगल यूज्ड प्लास्टिक) का इस्तेमाल करता पाया गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. इसके लिए अथॉरिटी में टीम बनाई गई है जो इन बाजारों पर नजर रखेगी. जुर्माने की राशि पांच सौ रुपए होगी.
सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के बदले क्या होगा विकल्प
ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ बताती है कि ग्रेटर नोएडा में 40 थैला बैंक खोलने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 32 बन गए हैं. ये सभी थैला बैंक आवासीय सोसाइटी के अंदर बने हैं. इसके बाद भी कोई दिक्कत होती है तो विक्रेता झोले का पैसा लेकर झोले में सामान दे सकता है. अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो वो जुर्माने का हकदार होगा. जुर्माना वसूलते वक्त पर्ची भी दी जाएगी और अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना की राशि बढ़ा दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Single use Plastic