होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /20 मिनट तक अटकी रही जान: लिफ्ट में खराबी आने से फंसे 3 लोग, कॉल करने पर भी नहीं मिली मदद

20 मिनट तक अटकी रही जान: लिफ्ट में खराबी आने से फंसे 3 लोग, कॉल करने पर भी नहीं मिली मदद

Greater Noida: सोसाइटी के लिफ्ट में करीब 20 मिनट तक अटकी रही सांसे

Greater Noida: सोसाइटी के लिफ्ट में करीब 20 मिनट तक अटकी रही सांसे

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी की लिफ्ट में तीन लोग करीब 20 मिन ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

अचानक से ही लिफ्ट बीच में बंद हो गई थी
दो महिला और एक पुरुष उस वक्त लिफ्ट में मौजूद थे
आरोप है कि मदद मांगने पर कोई सुनवाई नहीं हुई

ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी की लिफ्ट में तीन लोग करीब 20 मिनट तक फंसे रहे. आरोप है कि इमरजेंसी बटन दबाकर मदद मांगने पर भी कोई हेल्प नहीं मिली. आरोप यह भी है कि लिफ्ट में लगा ऑटोमेटिक रिसोर्स डिवाइस भी काम नहीं कर रहा था. मिल रही जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी एक परिवार लिफ्ट में फंस चुका है, लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर पैसा तो लिया जाता है, मगर सुविधा नहीं मिलती.

घटना सोसायटी के टॉवर नंबर 3 की बताई जा रही है. लिफ्ट में दो महिला समेत एक पुरुष उस वक्त फंस गए जब लिफ्ट अचानक बीच में रुक गई. इसके बाद उन लोगों ने  ARD की भी मदद ली, लेकिन वह भी काम नहीं कर रहा था. ARD की मदद से लिफ्ट पास के फ्लोर पर जाकर खुल जाती है. इसके बाद लिफ्ट में मौजूद शख्स ने कॉल कर मदद मांगी, फिर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला.

लिफ्ट में फंसे तीन लोगों ने इसका वीडियो बनाकर अब वायरल किया है, जिसके बाद सोसाइटी के मेंटेनेंस पर सवाल खड़े हो रहे है. गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस लिफ्ट में एक परिवार फंस चुका है. बावजूद इसके जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Tags: Greater noida news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें