ग्रेटर नोएडा. सिटी बस सर्विस (City Bus Service) को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हरी झंडी दिखाई जा चुकी है. सिटी बस सर्विस शुरू करने का मकसद ग्रेटर नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी को दूर करना है. सिटी बस शहर के 5 रूट पर चलेंगी. सभी 5 रूट तय कर लिए गए हैं. बसों के टाइम टेबल का चार्ट भी जारी कर दिया गया है. यूपी रोडवेज (UP Roadways) और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मिलकर सिटी बस सेवा शुरू की है. यही वजह है कि इसमें होने वाले खर्च का बड़ा हिस्सा अथॉरिटी के खाते में आएगा. परी चौक (Pari Chowk), कासना, सभी सरकारी दफ्तर 5 रूट में शामिल किए गए हैं.
सभी रूट पर यह होगी बसों की टाइमिंग
रूट नंबर वन- ननवा का रायपुर से कासना बस डिपो तक वाया सिरसा
पहली बस सुबह 6:15 बजे से चलती है. इसके बाद 9:45 बजे और फिर 01:15 बजे चलती है.
रूट नंबर दो- ननवा का राजपुर से किसान चौक वाया बेनेट यूनिर्वसिटी
इस रूट की पहली बस डिपो से 6:30 बजे चलती है. इसके बाद 10:45 बजे चलती है.
रूट नंबर तीन- ग्रेनो डिपो से डिपो वाया सेक्टर
इस रूट की पहली बस डिपो से 8:30 बजे, 9:45 बजे, 11 बजे, 12:15 बजे, 13:30 बजे, 14:45 बजे, 16 बजे और 17:15 बजे चलती है.
नोएडा-मथुरा में सबसे ज्यादा नामांकन होने से अफसरों के उड़े होश, जानिए वजह
रूट नंबर चार- घरबरा से ग्रेनो डिपो
इस रूट पर डिपो से पहली बस सुबह 7 बजे, 9:15 बजे, 11:30 बजे, 13:45 बजे और फिर 16:00 बजे चलती है. ‘
रूट नंबर पांच- ग्रेनो डिपो से हिंडन ब्रिज कुलेसरा
इस रूट की पहली बस सुबह 7:45 बजे और फिर 11:45 बजे चलती है.
सिटी बस सर्विस के लिए तय किया गया है यह किराया
गौरतलब रहे कि अभी तक ग्रेटर नोएडा में किसी भी तरह के पब्लिक रोड ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है. सिटी बस की रेट लिस्ट यूपी रोडवेज और अथॉरिटी ने मिलकर तय की हैं.
ग्रेटर नोएडा डिपो से हिंडन ब्रिज 39 किमी 5 रुपये 44 रुपये
डिपो से डिपो वाया घरबरा 43 किमी 5 रुपये 51 रुपये
डिपो से डिपो वाया सेक्टर 24 किमी 5 रुपये 28 रुपये
ननुआ राजपुर से डिपो 53 किमी 5 रुपये 62 रुपये
ननुआ राजपुर से डिपो वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट 78 किमी 5 रुपये 88 रुपये
वो खास स्टॉपेज जहां आवागमन ज्यादा रहेगा-
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कार्यालय से जगत फार्म: 8 रुपये
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से यमुना प्राधिकरण: 15 रुपये
जगत फार्म से जीएल बजाज कॉलेज: 5 रुपये
जगत फार्म से गलगोटिया कॉलेज: 7 रुपये
किसान चौक से परी चौक: 24 रुपये
एक मूर्ति गोल चक्कर से परी चौक: 27 रुपये
हनुमान मंदिर से परी चौक: 17 रुपये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bus Services, Greater noida news, UP Roadways