हमीरपुर में मिड डे मील की बोरियां ढोते दिखे स्कूली बच्चे, VIDEO वायरल
News18 Uttar Pradesh Updated: November 22, 2019, 1:57 PM IST

प्राइमरी स्कूल के छात्रों का बोरी ढोते हुए वीडियो वायरल हो गया है.
गौरतलब है कि हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि कक्षा 8वीं तक मिलने वाले दोपहर के भोजन में बगीचे में उगाई गई एक सब्जी या फल शामिल करना अनिवार्य होगा.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: November 22, 2019, 1:57 PM IST
हमीरपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर जिले (Hamirpur) में प्राइमरी स्कूल के बच्चों से मिड डे मील के राशन की बोरियां ढुलाई कराने का मामला सामने आया है. घटना जिले के मौदहा विकास खंड के पिपरौंदा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है. जहां पर पढ़ने आये स्कूली बच्चों से मिड डे मील का राशन ढुलाया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है.
बता दें कि अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल भेजते हैं, मगर उन्हें क्या पता कि मजदूरों की तरह शिक्षक काम कराने में लगे हैं. ऐसे शिक्षकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं. वहीं जब घटना के संबंध में बात करने के लिए अधिकारियों को कॉल किया गया तो उनका फोन भी बंद आ रहा था.
गौरतलब है कि हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि कक्षा 8वीं तक मिलने वाले दोपहर के भोजन में बगीचे में उगाई गई एक सब्जी या फल शामिल करना अनिवार्य होगा.ये भी पढ़ें:
सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी जन्मदिन की बधाई
अयोध्या: राम मंदिर के लिए भक्त दान करेंगे 51 हजार ईंट, खास मिट्टी से किया जा रहा है तैयार
बता दें कि अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल भेजते हैं, मगर उन्हें क्या पता कि मजदूरों की तरह शिक्षक काम कराने में लगे हैं. ऐसे शिक्षकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं. वहीं जब घटना के संबंध में बात करने के लिए अधिकारियों को कॉल किया गया तो उनका फोन भी बंद आ रहा था.
गौरतलब है कि हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि कक्षा 8वीं तक मिलने वाले दोपहर के भोजन में बगीचे में उगाई गई एक सब्जी या फल शामिल करना अनिवार्य होगा.ये भी पढ़ें:
सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी जन्मदिन की बधाई
अयोध्या: राम मंदिर के लिए भक्त दान करेंगे 51 हजार ईंट, खास मिट्टी से किया जा रहा है तैयार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए हमीरपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 22, 2019, 12:14 PM IST
Loading...