हापुड़ विधानसभा 2022 चुनाव परिणाम
Hapur Election Result: हापुड़ विधानसभा सीट (Hapur Vidhan Sabha Chunav Result Live) एक बार फिर बीजेपी के खाते में आ गई है. भाजपा के विजय पाल आडती (BJP Vijay Pal Aadti) ने इस सीट पर एक बार फिर जीत हासिल की है. इन्होंने रालोद के उम्मीदवार गजराज सिंह (RLD Candidate Gajraj Singh) को पछाड़ा है. हालांकि यह जीत काफी करीबी रही. नतीजों की बात करें तो बीजेपी से विजयपाल आढ़ती को 97862 वोट मिले. जबकि उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे रालोद के गिरिराज सिंह को 90828 मत हासिल हुए. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के मनीष रहे, उन्होंने 50751 वोट प्राप्त किए.
हापुड़ में इस बार कांग्रेस ने भावना वाल्मीकि (Congress Bhawna Valmiki) तो बसपा ने मनीष कुमार सिंह उर्फ मोनू (BSP Manish Kumar Singh alias Monu) को मैदान में उतारा है. वहीं बता दें कि 2022 के चुनाव में हापुड़ सीट पर 63 प्रतिशत मतदान हुआ है.
हापुड़ विधानसभा 2017 चुनाव परिणाम
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में विजय पाल ने कांग्रेस के गजराज सिंह को मात दी थी. बीजेपी नेता ने 15006 के अंतर से जीत हासिल की थी. 2017 में इस सीट पर कुल 37.97 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. विजयपाल को 84,532 वोट हासिल हुए थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के गजराज सिंह को 69,526 वोट मिला था. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के श्रीपाल सिंह को 58,806 वोटों से संतोष करना पड़ा था
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections