हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है. नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में ईद मनाने अपने घर जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.उधर, हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले के देहात थाना इलाके में एनएच- 9 बाइपास पर मंसूरपुर कट के पास ईद मनाने अपने घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद हापुड़ में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2022
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है. मृतकों की पहचान रामपुर के मोहल्ला कानूनगो यान निवासी आमिर, शाहरुख निवासी मोहल्ला फर्राशान रामपुर और ईदुल निवासी मोहल्ला कौआ टोली कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली के रूप में हुई.
ईद और परशुराम जयंती के अवसर पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखें, नहीं होगी कटौती- CM योगी
सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे ने बताया कि तीनों युवक गाजियाबाद में नौकरी करते थे. युवकों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के पहुंचने के बाद बाकी जानकारी मिल सकेगी. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है. उधर, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Ghaziabad News Today, Hapur News, Road Accidents, Up crime news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government