एक सिरफिरे आशिकी ने दूल्हे के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया
बॉलीवडु के हीरो सनी देओल की जीत फिल्म का डायलॉग तो आपने सुना ही होगा, जिसमें सनी देओल काजल से कहते हैं कि अगर इस चौखट पर बारात आई तो लाशें बिछा दूंगा, काजल तुम सिर्फ मेरी हो. अब उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में भी ऐसे एक सिरफिरे आशिकी ने दूल्हे के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया है, जिसमें उसने दूल्हे को धमकी दी है.
प्रेमिका के आशिक ने चिपकाए गए पोस्टर में कहा है कि कान खोल कर सुन ले दूल्हे राजा मोंटी सिंह करिश्मा मेरी है. बारात लेकर मत आना नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा. बारात श्मशान बना दूंगा जो भी बाराती बारात में आया उसे दावत के साथ गोली भी खानी हो तो बारात में आना. अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी. यार डिफॉल्टर नाम से चिपकाए गए. इस पोस्टर के बाद दूल्हे के घर में पेट्रोल पंप भी फेंका गया और आरोपी प्रेमी फरार हो गया.
डरे सहमे परिजन पुलिस के पास पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल मामला सिंभावली थाना क्षेत्र के फरीदपुर का है, जिसमें मोंटी सिंह की बारात गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में 18 फरवरी को जानी है. बारात जाने से पहले ही प्रेमिका के आशिक ने दूल्हे के घर पहुंच कर धमकी भरा पर्चा दे दिया.
फिलहाल पुलिस अज्ञात शख्स की तलाश में जुट गई है. इस मामले में हापुड़ एएसपी मुकेश मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात शख्स की तलाश की जा रही है पुलिस पूरी तरह दूल्हे और उसके परिवार के साथ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bride and groom story, Hapur News