हरदोई में एक बोरवेल में 3 साल का मासूम बच्चा गिर गया है.
हरदोई. उत्तर प्रदेश में हरदोई (Hardoi) के हरपालपुर कोतवाली इलाके में एक मासूम बालक खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा. जैसे ही घटना की जानकारी मिली, परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ग्रामीण व दमकल कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बालक को सकुशल बचाने के लिए लगे हुए हैं.
हरपालपुर थाना इलाके के सतौथा गांव में अरविंद के 2 पुत्र गांव के बाहर खेल रहे थे. एक की उम्र 7 साल है जबकि दूसरे की उम्र 3 साल है. दोनों बच्चे खेलते-खेलते पुराने बोरबेल के पास पहुंच गए और अचानक ही इस बोरवेल में 3 साल का श्यामजीत जा गिरा. श्यामजीत के दूसरे भाई ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंच गए. सूचना पाकर परिजन भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने दमकल को सूचित किया, जिसके बाद दमकल पुलिस की टीम ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है.
बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Hardoi, UP news updates, UP police, Uttarpradesh news