हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की तेज रफ़्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठी मां और बेटी घायल हो गईं. इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में हुए घायलों को ज़िला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह हादसा हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में सीतापुर मार्ग पर हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी जागेश्वर प्रसाद श्रम विभाग में स्टेनोग्राफर थे. वह अपनी पत्नी सरिता, बेटे दिव्यांश और बेटी परी के साथ कार से भतीजी मनीषा की चौथी की विदाई कराकर लौट रहे थे. तभी टड़ियावां थाना क्षेत्र में सीतापुर मार्ग पर भडायल के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जागेश्वर और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया. वहीं अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल भेजा है, जहां उनका इलाज चल रहा है तथा हादसे में पिता पुत्र की मौत के बाद शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hardoi News, Road accident, Wedding Function