हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जिला महिला अस्पताल (District Women Hospital) के गेट के पास का बताया जा रहा है, जिसमें जमकर मारपीट होती दिख रही है. दो युवक आपस में ही भिड़ जाते हैं और एक दूसरे पर चप्पल व बेल्ट से हमला करते देखे जा रहे हैं. इस घटना के पीछे मामूली विवाद बताया जा रहा है. दोनों में काफी देर मारपीट होती रही और लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहे. बाद में लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर अलग कराया.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह की मार पिटाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हरदोई में भी इस तरह का वीडियो पहली बार वायरल नहीं हुआ. यह वीडियो हरदोई कोतवाली शहर के जिला अस्पताल के सामने का बताया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बेल्ट से पीटते हुए दिख रहा है. ऐसी मारपीट की घटनाएं अक्सर इस रोड पर देखने को मिल जाती हैं.
दरअसल यहां पर जिला अस्पताल के पास प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के नाम पर सड़क पर कब्जा बना रहता है. जिस पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. अवैध टैक्सी स्टैंड संचालक व उनके ड्राइवरों के द्वारा राहगीरों से अभद्रता की जाती है. अगर राहगीर इसका विरोध करते हैं तो उन्हें पीट दिया जाता है. यह सब हरदोई पुलिस की नाक के नीचे होता रहता है, मगर हरदोई पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती.
लोगों का कहना है कि न जाने ऐसी क्या बात है जो हरदोई पुलिस ऐसे दबंग अवैध टैक्सी स्टैंड संचालक व उनके ड्राइवरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को भी है, लेकिन कोई ठोस एक्शन देखने को नहीं मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hardoi assault video, Hardoi News, Hardoi police, Up crime news, Women hospital assault
शाहिद कपूर को यूरोप ट्रिप पर आई मीरा राजपूत की याद, PHOTO शेयर कर बोले- 'क्यों तुम मेरे साथ नहीं हो...'
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!