हरदोई जिला महिला अस्पताल के गेट पर जमकर मारपीट का वीडियो वायरल
हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जिला महिला अस्पताल (District Women Hospital) के गेट के पास का बताया जा रहा है, जिसमें जमकर मारपीट होती दिख रही है. दो युवक आपस में ही भिड़ जाते हैं और एक दूसरे पर चप्पल व बेल्ट से हमला करते देखे जा रहे हैं. इस घटना के पीछे मामूली विवाद बताया जा रहा है. दोनों में काफी देर मारपीट होती रही और लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहे. बाद में लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर अलग कराया.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह की मार पिटाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हरदोई में भी इस तरह का वीडियो पहली बार वायरल नहीं हुआ. यह वीडियो हरदोई कोतवाली शहर के जिला अस्पताल के सामने का बताया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बेल्ट से पीटते हुए दिख रहा है. ऐसी मारपीट की घटनाएं अक्सर इस रोड पर देखने को मिल जाती हैं.
दरअसल यहां पर जिला अस्पताल के पास प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के नाम पर सड़क पर कब्जा बना रहता है. जिस पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. अवैध टैक्सी स्टैंड संचालक व उनके ड्राइवरों के द्वारा राहगीरों से अभद्रता की जाती है. अगर राहगीर इसका विरोध करते हैं तो उन्हें पीट दिया जाता है. यह सब हरदोई पुलिस की नाक के नीचे होता रहता है, मगर हरदोई पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती.
लोगों का कहना है कि न जाने ऐसी क्या बात है जो हरदोई पुलिस ऐसे दबंग अवैध टैक्सी स्टैंड संचालक व उनके ड्राइवरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को भी है, लेकिन कोई ठोस एक्शन देखने को नहीं मिला.
.
Tags: Hardoi assault video, Hardoi News, Hardoi police, Up crime news, Women hospital assault
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही