होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /घर से भागे प्रेमी युगल ने वीडियो जारी कर कहा- अलग किया तो जान दे देंगे, अब होईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

घर से भागे प्रेमी युगल ने वीडियो जारी कर कहा- अलग किया तो जान दे देंगे, अब होईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगाने वाला यूपी के हरदोई का प्रेमी जोड़ा

वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगाने वाला यूपी के हरदोई का प्रेमी जोड़ा

Hardoi Couple Viral Video: प्रेमी युगल द्वारा वीडियो जारी किये जाने के बाद हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश जारी किया है. घ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हरदोई के इस प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है
घर से भागने वाला ये प्रेमी जोड़ा बालिग है
दोनों के मुताबिक वो लोग पांच साल से प्रेम संबंध में हैं

हरदोई. हरदोई के पाली नगर से कुछ दिनों पहले घर से भागे प्रेमी युगल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रहने की बात कर रहे हैं, साथ ही प्रेमी युगल ने वीडियो में कहा है कि अगर उन्हें जबर्दस्ती अलग किया गया, तो वह दोनों अपनी जान दे देंगे और इसके जिम्मेदार उनका परिवार और पुलिस होगी. अब इन दोनों को लेकर हाईकोर्ट ने पुलिस को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है.

आपको बता दें कि अपने अपने घर से भागे प्रेमी युगल में लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग धर्म से हैं. लड़का हिन्दू तो लड़की मुस्लिम है. पाली के दो अलग-अलग मोहल्ले के दोनों रहने वाले हैं. लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और पुलिस की टीमें लड़की को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है. इधर वायरल हुए वीडियो में प्रेमी युगल ने कहा है कि वह दोनों खुश हैं और पिछले 5 सालों से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं. एक-दो दिन के अंदर वो शादी भी कर लेंगे लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते.

वायरल वीडियो में युवती कहती सुनी जा रही है कि उसके प्रेमी सुनील कश्यप ने उसके साथ कोई जबर्दस्ती नहीं की है. वह अपनी मर्जी के साथ सुनील के साथ आई है और सुनील के साथ ही रहना चाहती है, और उन्हीं के साथ खुश है. वहीं सुनील भी वीडियो में कह रहा है कि वह भी इरम के साथ ही खुश है और उसके बिना नहीं रह सकता. साथ ही उसे कोई अलग भी नहीं कर सकता. प्रेमी युगल ने परिवार और पुलिस से गुहार लगाई है कि उन दोनों को साथ रहने दिया जाए. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश भी हैं.

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं. इसमें अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत था जो विवेचना के अधीन था. इस केस में उच्च न्यायालय का भी कुछ दिशा निर्देश है, जिसमें उसको प्रोटेक्शन और 164 के बयान कराने भी निर्देश है. एएसपी ने कहा कि न्यायालय के निर्देशों के अनुसार इसमें कार्रवाई की जा रही है

Tags: Hardoi Latest News, Love affair

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें