होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /गृहमंत्री अमित शाह कल पहुंचेंगे हरदोई, रैली में जुटेगी भीड़, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

गृहमंत्री अमित शाह कल पहुंचेंगे हरदोई, रैली में जुटेगी भीड़, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गृह मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा में शिरकत कर रहे हैं. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गृह मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा में शिरकत कर रहे हैं. (फाइल फोटो)

Hardoi BJP Jan Vishwas Yatra: उत्तर प्रदेश के हरदोई में गृह मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा में शिरकत कर रहे हैं. यहा ...अधिक पढ़ें

हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में चुनावी तैयारियों को लेेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. तमाम पार्टियों के नेताओं का जनपदों में आना जाना शुरू हो चुका है. इसी के चलते कल हरदोई (Hardoi) के जीआईसी मैदान में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी जन विश्वास यात्रा में शिरकत कर रहे हैं. अमित शाह मंगलवार को दोपहर 12 बजे हरदोई के जीआईसी मैदान पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे.

देश के गृह मंत्री अमित शाह के आने की खबर के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. रैली की तैयारियों में प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है. अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंची. जिनके द्वारा ग्रह मंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो इस बात को भी ध्यान में रखते हुए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ हरदोई प्रशासन की तरफ से लगभग सभी तैयारियां दुरुस्त कर ली गईं हैं. अमित शाह की जनसभा के लिए एक विशाल मंच को भी तैयार किया जा रहा है. पूरे मैदान को होर्डिंग्स से ढक दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैदान के बाहर व अंदर तमाम जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगाए जा रहे हैं.

राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह की रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ेगा. हरदोई जनपद के अलावा पड़ोस के जनपदों से भी समर्थकों की भीड़ इकट्ठा होगी. जनसैलाब के दौरान कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का भी ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हरदोई में अमित शाह के जन विश्वास यात्रा लेकर आने से हरदोई जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर तो प्रभाव पड़ेगा साथ ही पड़ोसी जनपदों पर भी बीजेपी को फायदा होगा.

Tags: Amit Shah Public Meeting, Hardoi Jan Vishwas Yatra, Hardoi News, UP news, UP Vidhan sabha chunav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें