उत्तर प्रदेश में नाबालिग बच्ची से रेप के एक आरोपी ने पीड़ित परिवार को सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है. मामला यूपी के हरदोई (Hardoi) जिले का है, जहां 10 साल की मासूम बालिका के साथ पड़ोस के अधेड़ उम्र के दुकानदार ने रेप (Rape) की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने रेप पीड़िता के परिवार को मुकदमे में सुलह करने के लिए धमकी दी है. सुलह नहीं करने पर आरोपी ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
हरदोई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10 साल की बालिका और इसकी विधवा मां अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी बेटी के साथ हुए दुराचार और उसके बाद पुलिस की हीलाहवाली के बाद अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने आई है. दरअसल माधोगंज थाने के एक गांव में एक सप्ताह पूर्व एक दबंग दुकानदार बाबू उर्फ जगमोहन ने अपने बगल की रहने वाली एक 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने के बाद से दबंग दुकानदार और उसके घर वाले पीड़ित के परिवार को सुलह करने के लिए धमका रहे हैं. इससे पीड़िता का गांव में रहना मुश्किल हो गया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस मामले में दबंग आरोपी की मदद कर रही है जिसकी वजह से रेप का आरोपी खुलेआम घूम कर बालिका और उसके परिवार को मुकदमे में सुलह करने के लिए धमकाने में जुटा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस की लापरवाही और आरोपी के खुलेआम घूमने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर मामले में कड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 18, 2019, 13:01 IST