होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /OMG Video! हरदोई में विशालकाय किंग कोबरा निकलने से दहशत, देखने वालों का लगा तांता

OMG Video! हरदोई में विशालकाय किंग कोबरा निकलने से दहशत, देखने वालों का लगा तांता

कुछ ग्रामीणों ने तो अपने पड़ोस गांव के लोगों को सांप देखने के लिए फ़ोन कर बुला दिया. फ़िलहाल गांव में दो सांप निकलने से सभी लोग डरे हुए हैं.

कुछ ग्रामीणों ने तो अपने पड़ोस गांव के लोगों को सांप देखने के लिए फ़ोन कर बुला दिया. फ़िलहाल गांव में दो सांप निकलने से सभी लोग डरे हुए हैं.

King Cobra: विकासखंड कछौना के श्यामपुर मजरा हिंदू खेड़ा में दो सर्प होने की सूचना वन विभाग को मिली थी. सूचना मिलने पर द ...अधिक पढ़ें

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi District) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के कछौना इलाके में एक साथ दो किंग कोबरा (King Cobra) निकला है. इससे लोगों के बीच दहशत है. हालांकि, सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग (Forest Department) व सर्प मित्र ने दोनों कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के मुताबिक, विकासखंड कछौना के श्यामपुर मजरा हिंदू खेड़ा में दो सर्प होने की सूचना वन विभाग को मिली थी. सूचना मिलने पर दारोगा सुशील कुमार की टीम सर्प मित्र कुलदीप श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने जब सांपों को बाहर निकाला तो ये कोई छोटे- मोटे सांप नहीं थे, बल्कि किंग कोबरा थे. एक साथ निकले दो किंग कोबरा से सभी लोग दहशत में आ गए. लोगों का कहना है कि इस इलाके में इस तरीके का पहला सांप दिखाई दिया है. वहीं, वन विभाग की टीम और सर्प मित्र ने सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. हालांकि, सांपों को देखने के लिए बहुत भीड़ जमा हो गई.

सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया
वहीं, कुछ ग्रामीणों ने तो अपने पड़ोस गांव के लोगों को सांप देखने के लिए फ़ोन पर बुला दिया. फ़िलहाल गांव में दो सांप निकलने से सभी लोग डरे हुए हैं. बहुत मशक़्क़त के बाद दोनों सांप को वन विभाग की टीम पकड़ पाई है. इसके बाद सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया.

Uttar Pradesh News, Hardoi News, Hardoi Hindi News Updates, Snakes in Hardoi, King Cobra in Hardoi, King Cobra Rescue, 2 King Cobra, King Cobra out in Kachhona area, उत्तर प्रदेश न्यूज, हरदोई न्यूज, हरदोई हिन्दी न्यूज अपडेट, हरदोई में सांप, हरदोई में किंग कोबरा, किंग कोबरा रेस्क्यू, 2 किंग कोबरा, कछौना इलाके में निकला किंग कोबरा

बता दें कि बीते मार्च को भी जिले में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक विशालकाय अजगर (Python) निकला था. इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में सनसनी फैल गई थी. वहीं, छात्र एवं छात्राएं अजगर निकलने की खबर से सहम गए थे. तब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में 10 फीट लंबे अजगर को स्कूल परिसर के अंदर रेंगते हुए देखा जा सकता था.

Tags: Forest department rescue, Hardoi News, Snake, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें