उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) की सांडी पुलिस ने कालाबाजारी के लिए एकत्र किए गए 35 आक्सीजन सिलेंडरों (35 Oxygen Cylinders) को बरामद करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सिलेंडरों में एक भरा हुआ है जबकि 34 खाली हैं. इस दौरान मुख्य कारोबारी पूर्व सभासद मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने 3 लोगों पर महामारी एक्ट व आईपीसी की कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि फरार मुख्य कारोबारी पूर्व सभासद को जलद गिरफ्तार किया जाएगा.
कोविड-19 के बीच बढ़ती ऑक्सीजन किल्लत को देखते हुए सांडी में कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गए. इसकी सूचना नायब तहसीलदार और पुलिस को मिली तो सांडी पुलिस ने कस्बे में एक दुकान पर कालाबाजारी के लिए एकत्र किए गए आक्सीजन सिलेंडरों की खेप पर छापेमारी कर दी. सांडी पुलिस टीम ने यहां से इखलाक व प्रवेश निवासी भटपुरी को गिरफ्तार किया जबकि मुख्य कालाबाजारी करने वाला मुन्ना इस दौरान भाग निकलने में सफल रहा.
पुलिस ने इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को कब्जे में लिया और एक वाहन पर लाकर कोतवाली में रखा. पुलिस के मुताबिक इनमें 1 सिलेंडर ऑक्सीजन से भरा है, जबकि 34 खाली हैं. यह सिलेंडर कहां से आ रहे थे? कहां जा रहे थे? और किस तरह से इनकी कालाबाजारी की जा रही है? इसको लेकर पड़ताल की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव का कहना है कि पुलिस मुख्य आरोपी कारोबारी पूर्व सभासद की तलाश में जुटी है और शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 14:30 IST