हरदोई में कुछ दिन पहले विरोध का एक अनूठा तरीका देखने को मिला था, जिसे देखकर सभी दंग रह गए थे.
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में घोड़ेकी पीठ पर “मैं हूं जिला पंचायत राज अधिकारी, हरदोई,” लिखे पोस्टर लगाने के मामले में डीपीआरओ की तहरीर पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है।
दरअसल, हरदोई में कुछ दिन पहले विरोध का एक अनूठा तरीका देखने को मिला था, जिसे देखकर सभी दंग रह गए थे. हरदोई जिला अस्पताल के पास टहल रहे एक घोड़े की पीठ पर “मैं हूँ जिला पंचायतराज अधिकारी, हरदोई” लिखा हुआ था. घोड़े की पीठ पर स्लोगन लगा पोस्टर देखकर मौके पर लोगों का जमावड़ा जुटने लग गया. इस दौरान लोगों में तरह-तरह की बातें की जा रही थी. हालांकि, घोड़े की पीठ पर स्लोगन की तख्ती किसने लगाई गई और घोड़े को कौन जिला अस्पताल रोड पर छोड़कर गया, इसकी कोई जानकारी नहीं लग सकी थी.
मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि शायद कोई जिला पंचायत राज अधिकारी के किसी काम से नाखुश होगा, इसलिए ही जिला पंचायत राज अधिकारी का विरोध करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया गया है.
शहर में चर्चा का विषय़ बना पोस्टर
घोड़े की पीठ पर “मैं हूँ जिला पंचायत राज अधिकारी, हरदोई” का पोस्टर पूरे नहर में चर्चा का विषय बना हुआ था. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही पुलिस ने घोड़े की पीठ पर चिपका हुआ पोस्टर को हटाया और पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. अब शहर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. मामले में सीओ विनोद द्विवेदी का कहना है कि अभी तीन-चार दिन पहले एक खच्चर पर टिप्पणी लिखी थी, जिसके ऊपर डीपीआरओ द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. संबंधित अभियुक्त की तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Latest viral video, Most viral video, UP police