हाथरस. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जनपद में जाहिरी शराब (Illicit Liquor) पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर मरीजों का इलाज जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक गांव हुई पारंपरिक पूजा के दौरान सभी ने देसी शराब का सेवन किया था. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया.
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि कोतवाली गेट क्षेत्र के नगला दया ग्राम पंचायत के दो मजरे हैं, नगला पराध गांव नगला सिंधी. यहां पर 26 अप्रैल को सिंधी समाज के लोगों ने अपने कुल देवता की पूजा .यह परंपरा सदियों पुरानी है. इसमें सिंधी समाज के लोग अपने कुल देवता को शराब चढ़ाते हैं और उसके बाद प्रसाद के रूप में उसका सेवन करते हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को यह पूजा हुई और लोगों ने शराब का सेवन किया. 27 अप्रैल की रात स्थानीय पुलिस और अन्य माध्यमों से हमें पता चला कि गांव में मौतें हुई हैं. सूचना के बाद ततकाल खुद मैं, एडीएम, पुलिस अधीक्षक व अन्य टीमें मौके पर पहुंची. मौके पर पता चला कि चार लोगों की डेथ हो चुकी थी. उसमें से एक को उसके परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. बाकी तत्काल पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया.
एक आरोपी गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने बताया कि परिजनों ने जिस पर शराब बेचने का आरोप लगाया था उसे रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उससे पूछताछ जारी है. मौके से पुलिस ने कुछ खली बोतलें भी बरामद की हैं. जिसकी स्कैनिंग के बाद पता चला है कि वे स्थानीय दुकानों से खरीदी गई हैं. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम उन दुकानों पर छापेमारी कर रही हैं. आज यानी 28 अप्रैल को एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. अब तक कुल पांच लोगों की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hathras news, UP news, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 08:43 IST